Hajipur News: स्कूल में छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करता था टीचर, गुस्साए ग्रामीणों ने किया जमकर बवाल, पुलिस हिरासत में आरोपी
हाजीपुर के एक स्कूल में छात्राओं ने शिक्षक पर आरोप लगाया है कि वह लड़कियों के साथ अश्लील हरकत करता था। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर जमकर बवाल किया और टीचर की पिटाई भी की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
स्कूल में छात्रा के साथ टीचर ने की छेड़खानी (सांकेतिक फोटो)
Hajipur News: हाजीपुर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक शिक्षक पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगा है। जब पीड़ित लड़की के परिजनों को टीचर की इस हरकत का पता चला, तो वे ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचे। जिसके बाद स्कूल में खूब बवाल मचा। ग्रामीणों ने आरोपी टीचर की जमकर पिटाई की और उसे बंधक बना लिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस स्कूल में पहुंची और शिक्षक को हिरासत में लिया। इस दौरान पुलिस भी ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार हो गई। किसी ग्रामीण ने एक पुलिसकर्मी की पिस्तौल से मैगजीन ही गायब कर दी। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और मैगजीन की भी तलाश हो रही है।
यहां पढ़ें - लखनऊ में तीसरी शादी के बाद दहेज लेकर दूल्हा फरार
टीचर स्कूल से नाम काटने की देता था धमकी
यह मामला हाजीपुर के राजकिशोर उच्च विद्यालय का है, जहां की छात्राओं ने टीचर विकास कुमार पर बैड टच का आरोप लगाया है। छात्राओं का कहना है कि टीचर क्लासरूम बंद करके लड़कियों के प्राइवेट पार्ट टच करता था और विरोध करने पर स्कूल से नाम काटने की धमकी भी देता था। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि कई सालों से यह टीचर लड़कियों के साथ अश्लील हरकत करता आ रहा है। लेकिन इससे पहले कोई लड़की टीचर की शिकायत करने के लिए सामने नहीं आई। जब पीड़ित लड़की के साथ टीचर ने यही हरकत की, तो उसने अपने परिजनों से इसकी शिकायत की। छात्रा की मांग है कि आरोपी टीचर को कड़ी सजा मिले।
स्कूल में ग्रामीणों ने की तोड़फोड़
ग्रामीणों ने स्कूल में टीचर को कई घंटों तक बंधक बनाकर भी रखा। साथ ही उसकी जमकर पिटाई भी की। आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल में तोड़फोड़ की और खूब हंगामा भी किया। जिसके बाद पुलिस को बीच बचाव के लिए स्कूल आना पड़ा। बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाने के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। स्थानीय थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि फिलहाल हालात कंट्रोल में हैं। इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच पर हो रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Himachal News: घूमने आए, होटल में रुके, खाए, नजारों का लुत्फ लेकर बिना बिल चुकाए भागे; पुलिस ने धर दबोचा
Noida: दो इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक आरोपी पर 80 और दूसरे पर 60 मुकदमे दर्ज
Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड का सितम, इन जिलों में जीरो डिग्री के करीब तापमान, 5 दिनों तक जारी रहेगी शीतलहर
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
लोन चुकाने में देरी की बड़ी सजा...रिकवरी एजेंट ने पत्नी की अश्लील फोटो बनाकर की वायरल, परेशान पति ने दी जान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited