गुरु-शिष्य का रिश्ता हुआ शर्मसार, छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक को 16 वर्षीय छात्रा का यौन उत्पीड़न करने तथा उसे धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हालांकि, पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है-

प्रतीकात्मक तस्वीर

Mahisagar: गुजरात के महिसागर जिले में से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक को 16 वर्षीय छात्रा का यौन उत्पीड़न करने तथा उसे धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि घटना से गुस्साए लोगों ने शनिवार शाम को जिले के वीरपुर तालुका के रंजीतपुरा गांव में स्थित उच्च विद्यालय में तोड़फोड़ शुरू कर दी। भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 (महिला को निर्वस्त्र करने या उसे नग्न होने के लिए मजबूर करने के इरादे से आपराधिक बल) और धारा 351 (आपराधिक धमकी) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की धारा 12 (यौन उत्पीड़न) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

नाबालिग से उत्पीड़न

पुलिस ने एक सरकारी स्कूल के शारीरिक प्रशिक्षक को 16 वर्षीय छात्रा का यौन उत्पीड़न करने तथा उसे धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक कमलेश वसावा ने संवाददाताओं को बताया कि घटना से गुस्साए लोगों के एक समूह ने शनिवार शाम को जिले के वीरपुर तालुका के रंजीतपुरा गांव में स्थित उच्च विद्यालय में तोड़फोड़ की।

शिक्षक हुआ गिरफ्तार

उन्होंने कहा, ‘‘शिक्षक नाबालिग छात्रा को बार-बार परेशान कर रहा था, उस पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने और सोशल मीडिया पर उसके साथ ‘चैटिंग’ के लिए दबाव डाल रहा था।’ अधिकारी ने बताया कि छात्रा ने अपने रिश्तेदारों को यह बात बताई, जिसके बाद वे स्कूल के प्रधानाचार्य से इसकी शिकायत करने गए। आक्रोशित ग्रामीणों के एक समूह ने शिक्षण संस्थान में तोड़फोड़ की। वसावा ने बताया कि, पुलिस को सूचना मिलने के बाद वह शनिवार शाम स्कूल पहुंचे और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

End Of Feed