Bulandshahr News: रात के अंधेरे में स्कूल टीचर ने तोड़ी पड़ोसी की कार, तीन साल के बच्चे सहित परिवार पर किया हमला; जानें क्या है पूरा माजरा

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में एक महिला शिक्षक ने पड़ोसियों के घर की पार्किंग में घुसकर कार की खिड़कियों के शीशों को तोड़ा। परिवार के रोकने पर उनके तीन साल के बेटे के साथ सभी पर हमला कर दिया। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Teacher Smashes Neighbours Car with Brick and Attacked family in Bulandshahr

पड़ोसियों की कार के साथ तोड़फोड़ करने वाली महिला शिक्षक ने खिलाफ मामला दर्ज

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक घर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। यहां किसी विवाद के चलते टीचर ने अपने पड़ोसी के घर में घुसकर कार और परिवार पर अटैक किया है। कार के साथ तोड़फोड़ का पूरा मामला परिवार के लोगों ने फोन में रिकॉर्ड किया। परिवार द्वारा बनाई तोड़फोड़ की एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। परिवार की शिकायत और वीडियो क्लिप के आधार पर पुलिस ने टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आइए अब आपको पूरा मामले बताएं...

टीचर ने ईंट से तोड़ी कार की खिड़कियां

मिली जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर कोतवाली नगर में एक महिला शिक्षक ने अपने पड़ोसी के घर जाकर उसकी कार की खिड़कियों को तोड़ा। ये मामला सुबह तीन बजे का है, जब परिवार के लोग सो रहे थे। टीचर पारूल शर्मा अपने हाथ में ईंट लेकर पड़ोसियों की पार्किंग में पहुंची और एक-एक करके कार की सारी खिड़कियों के शीशों को तोड़ना शुरू किया। तोड़फोड़ की आवाज सुन परिवार ने आकर देखा तो पारूल शर्मा उनकी कार के साथ तोड़फोड़ कर रही थी। परिवार ने मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए बताया कि टीचर के साथ उसकी मां भी थी, जो उसके रोकने का प्रयास भी नहीं कर रही थी। पीड़ित परिवार ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो टीचर ने गाली गलौज शुरू किया और जबरदस्ती उनके घर में घुसने की कोशिश की। परिवार ने आगे बताया कि उनके तीन साल के बेटे के साथ परिवार के अन्य सदस्यों पर हमला किया, जिससे पीड़ित परिवार के लोगों को मामूली चोट आई।

पुलिस ने मामले किया दर्ज

टीचर पारुल शर्मा के इस आक्रामक व्यवहार से परेशान होकर परिवार ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। टीचर ने परिवार पर किस बात को लेकर हमला किया इसका कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने मामले पर अधिक जानकारी देते हुए बताया कि दोनों परिवार में विवाद चल रहा है। उसके चलते ये हमला किया गया होगा। पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अतिक्रमण, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, परिवार को जानबूझकर चोट पहुंचाने और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज कर लिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited