सतर्क हो जाइए... गले में फंसा चॉकलेट और आठ साल के बच्चे की हो गई मौत

तेलंगाना में चॉकलेट खाने से एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। चॉकलेट विदेशी था, जिसे उसके पिता ने ऑस्ट्रेलिया से लाया था। चॉकलेट खाते ही बच्चे के गले में यह अटक गया और बच्चा तड़पने लगा। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

चॉकलेट खाने से बच्चे की मौत (प्रतीकात्मक फोटो- pixabay)

अगर आपका बच्चा भी चॉकलेट खाने का शौकीन है या फिर आप भी अपने बच्चे को तरह-तरह के चॉकलेट लाकर देते हैं तो सतर्क हो जाइए, तेलंगाना में चॉकलेट की वजह से एक बच्चे की मौत हो गई है। चॉकलेट खाते ही वह बच्चे के गले में अटक और बच्चा तड़प-तड़प कर मर गया।

संबंधित खबरें

तेलंगाना के वारंगल में शनिवार को चॉकलेट खाने से 8 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। नाबालिग की पहचान संदीप सिंह के रूप में हुई है। संदीप के गले में चॉकलेट फंस गई। इसके बाद उन्हें वारंगल के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक पीड़ित शारदा हाई स्कूल का छात्र था और दूसरी कक्षा में पढ़ता था।

संबंधित खबरें

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित के पिता ऑस्ट्रेलिया से चॉकलेट लाए थे। जिसे बच्चा स्कूल भी लेकर जाता था। शनिवार को भी वो रोज की तरह स्कूल गया, जहां उसने चॉकलेट खाई। चॉकलेट खाते ही लड़के को सांस लेने में परेशानी होने लगी और वो तड़पने लगा। लाख कोशिशों के बाद भी जब चॉकलेट उसके गले से नहीं निकला तो स्कूल वाले उसे लेकर अस्पताल भागे, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसका दम घुट गया और उसने दम तोड़ दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed