उत्तराखंड में बड़ा हादसा! फिसलकर अलकनंदा नदी के किनारे गिरा टैंपो ट्रैवलर; 18 लोग घायल

उत्तराखंड से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैतौली गांव के समीप शनिवार को एक टैंपो-ट्रैवलर के सड़क से फिसलकर गिरने से इसमें सवार 23 लोगों में से 18 लोग घायल हो गए। वाहन सड़क से फिसलकर लगभग 250 मीटर नीचे अलकनंदा नदी के किनारे जा गिरा। घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है-

अलकनंदा नदी किनारे टैंपो ट्रैवलर गिरने से 18 लोग घायल

Rudraprayag: उत्तराखंड से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैतौली गांव के समीप शनिवार को एक टैंपो-ट्रैवलर के सड़क से फिसलकर गिरने से 18 लोगों घायल हो गए। जानकारी के अनुसार शनिवार को एक टैंपो-ट्रैवलर के सड़क से फिसल कर अलकनंदा नदी के किनारे गिर जाने से उसमें सवार 23 लोगों में से 18 लोगों घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बता दें कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैतोली गांव के समीप शनिवार को एक टैंपो-ट्रैवलर के सड़क से फिसल कर अलकनंदा नदी के किनारे गिर जाने से ये हादसा हुआ।

18 लोगों की मौके पर मौत

रूद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ, वाहन में चालक दल के तीन सदस्यों समेत 23 यात्री सवार थे। वाहन सड़क से फिसलकर लगभग 250 मीटर नीचे अलकनंदा नदी के किनारे जा गिरा। उन्होंने बताया कि 18 व्यक्तियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचे और अभियान शुरू किया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया तथा अधिकारियों को घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ।

End Of Feed