Ayodhya News: राम भक्तों के आवास के लिए तैयारियां जोरों पर, प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले लोगों को मिलेगा आश्रय
राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी 2024 को एक भव्य अभिषेक समारोह होने जा रहा है। इसके लिए मंदिर ट्रस्ट ने अयोध्या में आने वाले हजारों भक्तों के लिए कई टेंट सिटी की व्यवस्था की है।

आयोध्या में भक्तों के आवास के लिए तैयारियां जोरों पर
लोगों के लिए आयोध्या में टिन सिटी, अस्पताल, रेस्तरां की व्यवस्था
राम जन्मभूमि मंदिर के भव्य प्रतिष्ठा समारोह से पहले, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के संगठन महासचिव, विहिप, सोहन सोलंकी ने कहा कि “यह हम सभी के लिए बहुत गर्व और सौभाग्य की बात है कि हमें काम करने का अवसर मिल रहा है।” 15000 साधुओं के रहने के लिए टिन सिटी, अस्पताल, रेस्तरां आदि सभी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। इस टिन सिटी का निर्माण कार्य सेवक पुरम, मंडी रामदास छावनी और तीर्थ क्षेत्र पुरम में किया जा रहा है। लगभग 50 एकड़ भूमि पर 6 शहर हैं। इन छह शहरों में छह स्थानों पर भोजन बनाने की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही नहाने और नहाने के लिए गर्म पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक शहर में तीन पानी की टंकियां लगाई जाएंगी। इन शहरों में 5000 लोगों के रहने के लिए पानी, खाना और रहने के अलावा हर तरह की व्यवस्था की गई है। कुल मिलाकर यहां 15000 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है।”
श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के मुताबिक 10,000-15,000 लोगों के लिए व्यवस्था की जाएगी। यदि 10,000-15,000 लोग रात में रुकना चाहते हैं, तो उन्हें आश्रय कहां मिलेगा? उन्हें भोजन और पानी कहां मिलेगा? इस उद्देश्य के लिए, ट्रस्ट एक नया टिन-शेड शहर स्थापित कर रहा है। इससे पहले श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कुछ दिन पहले कहा था कि आयोध्या में बन रहे टेन्ट हाउस के लिए विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। चंपत राय ने कहा था कि "देश भर से वीएचपी और आरएसएस के अनुभवी कार्यकर्ताओं को इस काम के लिए बुलाया जा रहा है। हर कोई पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारी धार्मिक नेताओं के साथ प्रधानमंत्री को निमंत्रण देने गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

AIIMS भोपाल को मिले दो 'भीष्म क्यूब' हॉस्पिटल, आपदा में 12 मिनट में तैयार होगा पोर्टेबल अस्पताल

Jaipur : सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में मरीजों को बड़ी राहत, लगाया गया नया AC कूलिंग सिस्टम

कानपुर हॉस्टल में अचानक पहुंचे डीन, एकदम आया ठंडी हवा झोंका; स्टूडेंट्स की खिड़की पर दिखा...

मौसम का बिगड़ेगा मिजाज, आंधी-बारिश से तापमान में आएगी भारी गिरावट; जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम

UP में बड़ा एक्सीडेंट, तेज रफ्तार कार दीवार में घुसी; दूल्हे समेत 5 बारातियों की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited