जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकियों की कायराना हरकत, सेना के जवान को बनाया निशाना

जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकियों ने सेना के जवान को निशाना बनाया है। गोली लगने के बाद जवान घायल हो गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। एक बार फिर दक्षिण कश्मीर के त्राल में आतंकवादियों ने अपनी कायरतापूर्ण हरकत को अंजाम दिया है। आतंकियों ने त्राल में सेना के एक जवान को निशाना बनाया है। इस हमले में जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गोली लगने के बाद जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि जवान को गोली लगने के बाद सेना ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

जवान के पांव में लगी गोली

अधिकारियों ने बताया कि त्राल के अरिपाल क्षेत्र निवासी जवान डी. मुश्ताक के पैरों में दो गोलियां लगीं। उन्होंने कहा कि यह घटना सोफीगुंड स्थित जवान के घर के पास हुई, जिसके बाद मुश्ताक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जाती है।

End Of Feed