मां लक्ष्मी का जम्मू-कश्मीर के लोगों पर आशीर्वाद बना रहे, आतंकी आते रहेंगे मरते रहेंगे : फारूख अब्दुल्ला

आतंकी आते रहेंगे और हम मारते रहेंगे। यह बयान जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने दिया है। इसके साथ ही उन्होंने दिवाली के अवसर पर लोगों से इस त्योहार को अच्छे से मनाने को भी कहा है। उन्होंने कहा, मां लक्ष्मी यहां के लोगों को उन्नति की ओर लेकर जाएं।

फारूख अब्दुल्ला

दिवाली के अवसर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को मीडिया से बात की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों से कहा कि सब लोग दिवाली अच्छे से मनाइए, यह बहुत बड़ा त्योहार है। इसके साथ ही उन्होंने आतंकी घटनाओं और उनके एनकाउंटर को लेकर भी अपनी पार्टी और देश की रणनीति को स्पष्ट कर दिया।

फारूख अब्दुल्ला ने दिवाली के अवसर पर कहा, माता लक्ष्मी यहां के लोगों को लक्ष्मी भेजें। बहुत कम लक्ष्मी है यहां पर, आज दुकानें खाली हैं। मैं उम्मीद करूंगा कि भगवान इनको ज्यादा से ज्यादा तरक्की दे। इनमें बहुत सी उन्नति आए और हम लोग आगे बढ़ें।

आतंकी आएंगे, हम मारेंगे

जम्मू-कश्मीर में बारामुल्ला में हुई आतंकी घटना और अखनूर एनकाउंटर पर जब उनसे प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने कहा, एनकाउंटर होते रहते हैं... इसमें कौन सा डर है। एक एनकाउंटर में तीन आतंकवादियों के मारे जाने पर जब उनसे प्रतिक्रिया मांग गई तो उन्होंने कहा, कोई परवाह नहीं जी... आतंकी आते रहेंगे और हम भी मारते रहेंगे।

End Of Feed