Kashmir News: बडगाम में आतंकवादी हमला, दो गैर-कश्मीरी मजदूरों को मारी गोली, सर्च अभियान शुरू
Kashmir News: मध्य कश्मीर के बडगाम के मजहामा गांव में दो गैर-स्थानीय मजदूरों पर कुछ आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी की गई है। इस घटना में घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बडगाम में आतंकवादी हमला
Kashmir News: मध्य कश्मीर में बडगाम के मजहामा गांव में गोलियों की तेज अवाज सुनाई दी। मिली जानकारी के अनुसार, माझामा गांव में आतंकवादियों ने दो गैर-कश्मीरी मजदूरों पर फायरिंग कर दी। इस आतंकी घटना में वह दोनों घायल हो गए हैं। दो घायल यूपी के मूल निवासी हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बल घटनास्थल पर पहुंचे और आतंकवादियों की खोज में तलाशी अभियान शुरू किया गया। आतंकी हमले में घायल हुए मजदूरों की पहचान मोहम्मद उस्मान मलिक (20 वर्ष) पुत्र जुल्फान मलिक और मोहम्मद सुफियान (25 वर्ष) पुत्र मोहम्मद इनाम के रूप में हुई है। दोनों सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि सेना और सुरक्षा बलों ने आतंकवादी खतरे से निपटने के लिए अपनी रणनीति में बदलाव किया है। सिन्हा ने यह भी कहा कि आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों के बहाए गए खून की एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा।
पहले ही भी हुए हैं कई हमले
जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू-कश्मीर में ये पहली बार नहीं है कि गैर कश्मीरियों पर गोलीबारी हुई है। इससे पहले भी इस प्रकार के कई मामले सामने आए हैं, जहां गैर-कश्मीरी नागरिकों को आतंकियों ने निशाना बना है और उन पर हमला किया है। इससे घटना से खरीब एक सप्ताह पहले बटागुंड त्राला में भी एक शख्स गोलीबारी में घायल हुआ था। इससे पहले गांदरबल में एक प्रोजेक्ट पर काम करके लौट रही डॉक्टरों और गैर-कश्मीरी मजदूरों की आतंकवादियों ने जान ली थी। 12 दिनों के भीतर ये तीसरा मामला है, जिसमें आतंकवादियों ने गैर-कश्मीरी मजदूरों को निशाना बनाया है। बीते कुछ समय से कश्मीर में टारगेट किलिंग की इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
दिल्ली में पॉल्यूशन घोंट रहा दम, इन शहरों की हवा भी प्रदूषित
Sambhal Violence: संभल में कब तक बंद रहेगा इंटरनेट? स्कूल-दुकान खुले; कब तक लौटेगा अमन चैन
मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ की संपत्ति कुर्क
STF के हत्थे चढ़ा लॉरेंस बिश्नोई का साथी, वीडियो कॉल कर फंसा शातिर संपत नेहरा
मुंबई उपनगरीय खंड पर और 13 एसी लोकल ट्रेन सेवाएं होंगी शुरू, पश्चिम रेलवे का बड़ा फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited