Karnal: बाइक सवार को एक किमी. घसीटते ले गया थार वाला, बैरिकेडिंग तोड़ी; रिक्शे वाले को उड़ाया
हरियाणा के करनाल में थार सवार ने मोटरसाइकिल सवार को लगभग एक किलोमीटर तक घसीटते ले गया। उसने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर एक रिक्शे वाले को भी उड़ा दिया।
थार से एक KM घसीटते ले गया बाइक
करनाल: शहर में एक तेज रफ्तार थार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद कार चालक बाइक सवार और उसकी मोटर साइकिल को अपनी कार में फंसा कर काफी दूर तक घसीटता रहा। घटना शहर के अस्पताल चौक के निकट हुई। थार चालक बाइक को घसीटने के बाद कार सहित मौके से फरार हो गया। घटना होने के बाद आसपास के कुछ युवकों ने थार का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह नेशनल हाईवे पर बाइक को छोड़कर भाग निकला। घटना में बाइक सवार युवक को गंभीर चोटें आई हैं।
बाइक को घसीटते ले गई थार
घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन अब तक थार चालक की पहचान नहीं हो पाई है, न ही उस जीप में अन्य कौन लोग सवार थे। बाइक सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है, और उसकी स्प्लेंडर बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने एक वीडियो भी देखा है, जिसमें थार बाइक को घसीटते हुए दिख रही है। इलाके में थार चालक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और आगे की कार्रवाई के लिए प्रयास कर रही है।
रिक्शा चालक को भी टक्कर मारी
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, यह व्यक्ति थार कार से शहर के सेक्टर 13 की तरफ से आ रहा था। इससे पहले उसकी कार से टक्कर लगने से एक महिला भी बाल-बाल बची थी। इसके बाद कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी और भगाता हुआ ले गया। मोटरसाइकिल कार के अगले हिस्से में फंस गई थी। बाइक को घसीटते हुए कार चालक ने बैरिकेडिंग भी तोड़ दी। इसके अलावा उसने एक रिक्शा चालक को भी टक्कर मार दी।“
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी-अभी डायल 112 पर मिली जानकारी के बाद हम मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे को लेकर हम आईओ को मौके पर बुला रहे हैं। आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मैंने मोटरसाइकिल के घसीटते हुए वीडियो देखी है। उसका बहुत बुरा हाल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited