सहारनपुर में गन्ने के खेत से मिला हिस्ट्रीशीटर का सड़ा गला शव, मौत का कारण स्पष्ट नहीं

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस को गन्ने के खेत से एक हिस्ट्रीशीटर का शव बरामद हुआ है। 60 वर्षीय सुनी त्यागी कैंसर से पीड़ित था। हालांकि, उसकी मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं है।

Deadbody

गन्ने के खेत में मिला शव

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के नागल थाने के एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी का सड़ा-गला शव मंगलवार को गन्ने के खेत से बरामद हुआ। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जिले के ग्राम दघेड़ा में आज एक गन्ने के खेत से सड़ा-गला शव बरामद हुआ, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

जैन ने बताया कि मृतक की शिनाख्त हिस्ट्रीशीटर दघेड़ा निवासी सुनील त्यागी (60) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि मृतक सुनील त्यागी नागल थाने का हिस्ट्रीशीटर था और उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। जैन ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया गया है और रिपोर्ट आने पर ही उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

ये भी पढ़ें - पांच महीने में भीख मांगकर 5 लाख दिए, बीवी मारती है और जबरन भीख मंगवाती है; बचा लो साहब

ग्रामीणों ने बताया कि सुनील ने शादी नहीं की थी और वह कैंसर से पीड़ित था। करीब दो महीने पहले उसकी मां कलावती की मौत हो गई, जिससे वह मानसिक रूप से तनाव में रहता था।

- भाषा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited