Green Marathon Debut: SBI और Mirchi ने स्वास्थ्य व स्थिरता को समर्पित की विशाखापट्टनम मैराथॉन
ग्रीन मैराथॉन की पिछले चार सीजन की सफलता उसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों की संख्या से साफ हो जाती है। पहली बार विशाखापट्टनम में ग्रीन मैराथॉन का आयोजन किया गया और 3500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने स्वास्थ्य और स्थिरता की ओर कदम बढ़ाए।
विशाखापट्टनम मैराथॉन प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन
रेडियो मिर्ची के साथ कोलाब्रेशन करके भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्रीन मैराथॉन के पांचवें एडिशन की घोषणा की है। इसके तहत नवंबर से फरवरी के बीच 12 शहरों में ग्रीन मैराथॉन का आयोजन किया जा रहा है। इस सीजन में मैराथॉन की थीम 'बियॉन्ड फिनिश लाइन्स' रखा गया है। इसके तहत न सिर्फ हेल्दी लाइफस्टाइल को प्रमोट करने पर फोकस है, बल्कि रेस खत्म होने के बाद भी सस्टेनेबल प्रैक्टिस को जारी रखना लक्ष्य है।
धावकों और पर्यावरण प्रेमियों की इसमें भारी भागीदारी पिछले चार चरणों की सफलता से स्पष्ट है। इस बार एसबीआई ग्रीन मैराथॉन का विस्तार पहली बार खूबसूरत शहर विशाखापट्टनम में हुआ है। विशाखापट्टनम में यह आयोजन बेहद सफल रहा। इसके लिए 17 नवंबर 2024 की सुबह 3500 से ज्यादा प्रतिभागी राम कृष्ण बीच (RK Beach) पर इकट्ठा हुए। इतनी बड़ी संख्या में लोगों की भागीदार इस बात का प्रमाण है कि विशाखापट्टनम के लोग बियॉन्ड फिनिश लाइन्स और एक हरित कल में जीने की इच्छा रखते हैं।
SBI ग्रीन मैराथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को स्टार्टिंग लाइन से ही एक अनोखे ग्रीन अनुभव की उम्मीद थी। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के हिस्से के रूप में प्रतिभागियों को ऑर्गेनिक टी-शर्ट और प्लांटेबल बीआईबी दिए गए। जिससे यह सुनिश्चित किया गया कि मैराथॉन के बाद वहां कोई भी अनावश्यक कचरा न बचे। मैराथन में 5 किमी, 10 किमी और 21 किलोमीटर कैटेगरी के सभी धावकों का स्वागत किया गया। AIMS यानी एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथॉन एंड डिस्टेंस रेसेस से प्रमाणन मिलने से इस मैराथॉन की विश्वसनियता की वैश्विक मुहर लग गई।
इस मैराथन का प्रमुख उद्देश्य सिर्फ यही नहीं था कि प्रतिभागी फिनिश लाइन को पार करें। बल्कि बियॉन्ड फिनिश लाइन्स धावकों को स्वयं को सकारात्मक बदलाव के एजेंट के रूप में देखने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस ईको-फ्रैंडली मैराथॉन में उठाया गया हर एक कदम एक हरे-भरे, स्वस्थ भविष्य के निर्माण की दिशा में एक कदम है। पिछले कुछ वर्षों में यह आयोजन तेजी से विकसित हुआ है, यह न सिर्फ प्रतिभागियों को इसमें भाग लेने के लिए आकर्षित करता है, बल्कि प्रतिभागियों को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में भी सस्टेनेल हैबिट्स को अपनाने के लिए प्रेरित करता है।
मिर्ची विशाखापट्टनम के आरजे फरहत और आरजे अनुष्का ने इस ईवेंट की मेजबानी की और उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि प्रतिभागी मैराथॉन के लिए उत्साहित और तत्पर रहें। भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए मैराथॉन को और भी ज्यादा मजेदार बनाने के लिए टॉप परफॉर्मर्स को नकद पुरस्कार, गर्मागर्म नाश्ता और हेल्दी व सस्टेनेबल सरप्राइज से भरे गुडी बैग्स भी दिए गए।
ग्रीनर टूमॉरो के अपने मैसेज के अनुरूप SBI और मिर्ची ने वेस्ट मैनेजमेंट एजेंसी Skrap के साथ ईवेंट के दौरान होने वाले वेस्ट को हैंडल करने के लिए पार्टनरशिप की। यह इनिशिएटिव इस बात का परिचायक है कि मैराथॉन के आयोजक एनवायरमेंटल इंपैक्ट को कम करने और ट्रांसपैरेंसी को बढ़ावा देने के मैराथॉन के हरित लोकाचार के अनुरूप है।
SBI ग्रीन मैराथॉन के पांचवे एडिशन का उद्देश्य स्थायी प्रभाव छोड़ना है, न केवल लक्ष्य पर बल्कि यात्रा पर भी, यहां पर स्थिरता मुख्य फोकस है। यह सिर्फ एक रेस नहीं, बल्कि एक प्रतिमान बदलाव है, जो दर्शाता है कि वास्तविक परिवर्तन तब होता है, जब एक्शन फिनिश लाइन से आगे भी होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
कल का मौसम 18 January 2025: छाएंगे बादल झमाझम होगी बारिश, शीतलहर कोहरा बर्फबारी ओलावृष्टि बढ़ाएगी गलन, वीकेंड पर ऑरेंज अलर्ट
Delhi Assembly Election: चुनाव कोई भी जीते, दिल्ली की महिलाओं को कम से कम 2100 रुपये हर महीने मिलेंगे!
Delhi Assembly Election 2025: BJP का संकल्प पत्र जारी, दिल्ली की महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये
आज का मौसम, 17 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, यूपी में भी फॉग का अलर्ट, राजस्थान में कोल्ड वेव ने बढ़ाई मुसीबत
साइबर अपराधियों ने डॉक्टर बनकर मरीज से ठगे लाखों रुपये, आपत्तिजनक वीडियो बनकर किया ब्लैकमेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited