Green Marathon Debut: SBI और Mirchi ने स्वास्थ्य व स्थिरता को समर्पित की विशाखापट्टनम मैराथॉन

ग्रीन मैराथॉन की पिछले चार सीजन की सफलता उसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों की संख्या से साफ हो जाती है। पहली बार विशाखापट्टनम में ग्रीन मैराथॉन का आयोजन किया गया और 3500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने स्वास्थ्य और स्थिरता की ओर कदम बढ़ाए।

विशाखापट्टनम मैराथॉन प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन

रेडियो मिर्ची के साथ कोलाब्रेशन करके भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्रीन मैराथॉन के पांचवें एडिशन की घोषणा की है। इसके तहत नवंबर से फरवरी के बीच 12 शहरों में ग्रीन मैराथॉन का आयोजन किया जा रहा है। इस सीजन में मैराथॉन की थीम 'बियॉन्ड फिनिश लाइन्स' रखा गया है। इसके तहत न सिर्फ हेल्दी लाइफस्टाइल को प्रमोट करने पर फोकस है, बल्कि रेस खत्म होने के बाद भी सस्टेनेबल प्रैक्टिस को जारी रखना लक्ष्य है।

धावकों और पर्यावरण प्रेमियों की इसमें भारी भागीदारी पिछले चार चरणों की सफलता से स्पष्ट है। इस बार एसबीआई ग्रीन मैराथॉन का विस्तार पहली बार खूबसूरत शहर विशाखापट्टनम में हुआ है। विशाखापट्टनम में यह आयोजन बेहद सफल रहा। इसके लिए 17 नवंबर 2024 की सुबह 3500 से ज्यादा प्रतिभागी राम कृष्ण बीच (RK Beach) पर इकट्ठा हुए। इतनी बड़ी संख्या में लोगों की भागीदार इस बात का प्रमाण है कि विशाखापट्टनम के लोग बियॉन्ड फिनिश लाइन्स और एक हरित कल में जीने की इच्छा रखते हैं।

SBI ग्रीन मैराथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को स्टार्टिंग लाइन से ही एक अनोखे ग्रीन अनुभव की उम्मीद थी। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के हिस्से के रूप में प्रतिभागियों को ऑर्गेनिक टी-शर्ट और प्लांटेबल बीआईबी दिए गए। जिससे यह सुनिश्चित किया गया कि मैराथॉन के बाद वहां कोई भी अनावश्यक कचरा न बचे। मैराथन में 5 किमी, 10 किमी और 21 किलोमीटर कैटेगरी के सभी धावकों का स्वागत किया गया। AIMS यानी एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथॉन एंड डिस्टेंस रेसेस से प्रमाणन मिलने से इस मैराथॉन की विश्वसनियता की वैश्विक मुहर लग गई।

End Of Feed