Mandsaur News: चंडी गैंग ने व्यापारी के घर में किया हाथ साफ, लाखों की नकदी और ज्वेलरी लेकर फरार; CCTV में कैद हुए चोर
Mandsaur News: मंदसौर में चंडी गैंग के नाम से फेमस चोरों के एक गैंग ने सराफा व्यापारी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने व्यापारी के घर से लाखों की नकदी और ज्वेलरी पर हाथ साफ किया और वहां से फरार हो गए। चोरी की सूचना के मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंदसौर के सराफा व्यापीरी के घर लाखों की चोरी
- सराफा बाजार के व्यापारी के घर चोरी
- चंडी गैंग ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम
- लाखों की नकदी और ज्वेलरी लेकर फरार
Mandsaur News: मध्यप्रदेश के मंदसौर में सराफा व्यापारी के घर रविवार देर रात को चोरों के एक गैंग ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से लाखों रुपये की नकदी और जेवर उड़ा ले गए। बताया जा रहा है कि घटना के समय सराफा व्यापारी घर पर मौजूद नहीं थे। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने व्यापारी के घर पर धावा बोला। सुबह जब चोरी की वारदात का पता लगा और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। घर के बाहर लगे सीसीटीवी में चोरी की वारदात को अंजाम देने आए चोर कैद हो गए हैं। पुलिस एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से चोरों का पता लगाने में जुटी है।
व्यापारी के घर लाखों की चोरी
चोरी का ये मामला मंदसौर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र दशरथ नगर तलेरा विहार का है। यहां सराफा बाजार के डीएन ज्वेलर्स के संचालक अभय पोरवाल के घर का है। रविवार रात 1 बजे से 3-4 बजे के बीच अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और घर से ज्वेलरी सहित लाखों की नकदी पर हाथ साफ किया। अभय कुमार पोरवाल की तबीयत खराब होने के कारण उनका इलाज इंदौर के निजी अस्पताल में चल रहा है। जहां उनका परिवार उनके साथ है। परिवार के कुछ सदस्य घर पर थे, लेकिन उन्हें भी चोरी के बारे में सुबह ही पता लगा। बता दें कि परिवार और अन्य लोगों के अनुसार, ज्वेलरी के साथ करीब 50 लाख रुपये की नकदी चोरी हुई है। पुलिस ने बताया कि घर से कितने की ज्वेलरी और कितनी नकदी चोरी हुई है, इसका पता व्यापारी अभय पोरवाल के आने के बाद ही मालूम हो पाएगा।
रेलवे पटरी पर मिली तिजोरी
पुलिस ने जानकारी दी कि बदमाश घर में रखी तिजोरी को भी चुरा ले गए, जो टूटी हुई हालत में रेलवे पटरी के पास मिली। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला, जिसमें चोरों को घर के बाहर भटके हुए देखा गया है। ये भी बताया जा रहा है कि चोरों के इस गैंग ने पास ही के एक और घर को निशाने बनाने की कोशिश की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
दिल्ली CM के घर के बाहर पुलिस संग गतिरोध पर भाजपा का AAP पर तंज, कहा- 'अराजकता का स्पष्ट प्रदर्शन'
प्यार के खातिर सोमड़ु और जोगी ने छोड़ा था नक्सलवाद का रास्ता, बीजापुर ब्लास्ट में अमर हुई प्रेम कहानी
आज का मौसम, 8 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: भीषण ठंड और शीतलहर के बीच जल्द बारिश फिर देगी दस्तक, इन राज्यों में आज कोल्ड डे का अलर्ट
भावनगर में फॉरेस्ट गार्ड का अद्भुत साहस, गाय-भैंस की तरह शेर को खदेड़ा; Video वायरल
झारखंड के रामगढ़ में ट्रक-ऑटो रिक्शा में भिड़ंत, 3 स्कूली बच्चों समेत 4 की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited