हिमाचल प्रदेश में डायरिया का प्रकोप, हमीरपुर में 24 घंटे में 34 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है। यहां हमीरपुर के 10 गांवों में पिछले 24 घंटे में ही डायरिया के 34 नए मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्कू ने भी खास निर्देश दिए हैं।

हिमाचल में डायरिया का प्रकोप

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर के 10 गांवों में 24 घंटे के दौरान अतिसार यानी डायरिया (Diarrhea) के 34 नए मामले सामने आने से स्वास्थ्यकर्मियों के माथे पर चिंता की लकीरे हैं। नए मामले सामने आने के बाद जिले में डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़कर 286 हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. आर.के. अग्निहोत्री ने बताया कि गुरुवार रात तक डायरिया के 34 मामले सामने आए। उन्होंने न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कुल 286 मामलों में से 14 मरीज अस्पताल में हैं, 193 को छुट्टी दे दी गई है और बाकी मरीज घर पर ही इलाज करा रहे हैं।

हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायतों लांबलू, चमनेड़, गसोता, बफरीन और पंधेर के बारह गांवों में पिछले शुक्रवार से अतिसार के मामले सामने आ रहे हैं। इस क्षेत्र की आबादी 4550 है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने प्रभावित गांवों का दौरा किया और लोगों को अपना ध्यान रखने को कहा है।

End Of Feed