एयरपोर्ट से जुड़ेगी ये मेट्रो लाइन, चार महीने में आम जनता के लिए खुलने वाला है रूट

कोलकाता वालों के लिए एक खुशखबरी है। कोलकाता मेट्रो रेलवे चार महीने में अपनी एक लाइन खोलने जा रही है, जो मेट्रो को सीधे एयरपोर्ट से जोड़ेगी। सात किलोमीटर लंबी नोआपाड़ा-एयरपोर्ट लाइन की जुलाई महीने में शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए रेलवे सुरक्षा आयुक्त की मंजूरी मिलनी बाकी है।

noapara-airport line is about to start

जुलाई में एयरपोर्ट लाइन खुलने की उम्मीद

कोलकाता के उत्तरी इलाके के लोगों के लिए एक बड़ी खबर है। अब उनका एयरपोर्ट तक का सफर आसान हो जाएगा। ट्रैफिक की भीड़ से बचते हुए एयरपोर्ट पहुंचने का सबसे आसान जरिया जल्द ही कोलकाता वालों को मिलने वाला है। कोलकाता वालों का इंतजार खत्म होता दिख रहा है। नोआपाड़ा-एयरपोर्ट मेट्रो लाइन जुलाई तक खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। अब बस इसे रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) की मंजूरी मिलने की देर है।

अब बिना ट्रैफिक पहुंचा जा सकेगा एयरपोर्ट

नोआपाड़ा-बारासात येलो लाइन कॉरिडोर का हिस्सा ये लाइन सड़क पर लगने वाले जाम से बचने के लिए बनाई गई थी। कुल 18 किलोमीटर के इस कॉरिडोर में एयरपोर्ट तक की लाइन की लंबाई 7 किलोमीटर की है।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक बिना किसी जाम में फंसे जाने के लिए मेट्रो की यह लाइन 7 किलोमीटर लंबी है। शुरुआत में, केवल नोआपारा-दम दम कैंटोनमेंट (3 किलोमीटर) खंड को ही CRS की मंजूरी मिली थी। जिसे एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए चार किलोमीटर और बढ़ा दिया गया।

चार महीने में खुलेगी लाइन

अप्रैल महीने में CRS नोआपाड़ा-एयरपोर्ट लाइन का निरीक्षण करने वाले हैं। मेट्रो के अधिकारियों की तरफ से ये बात कही गई है कि ने कहा कि उनकी निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर, जून या जुलाई के आसपास लाइन को जनता के लिए खोल दिया जा सकता है।

एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन की खासियत

यह विशाल विस्तार और यात्री सुविधाओं से संबंधित विभिन्न विशेषताएं हैं जो एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन को अलग बनाती हैं। प्रतिदिन 80,000 यात्रियों की अनुमानित संख्या के साथ, स्टेशन 29,000 वर्गमीटर में फैला हुआ है, जिसमें एक बड़ा हॉल और पांच प्लेटफॉर्म शामिल हैं। एयरपोर्ट परिसर के सभी कोनों से मेट्रो स्टेशन में पांच एंट्री गेट हैं। इसके अलावा यहां दो सबवे हैं, जिनमें से एक एयरपोर्ट के गेट नंबर 1 को जोड़ता है। एयरलाइन यात्रियों की सुविधा के लिए सबवे में 270×13 मीटर के दो वॉकलेटर लगाए गए हैं, जो भारी सामान ढोने में आसानी लाएंगे।

अधिकारियों को उम्मीद है कि एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से विभिन्न इंटरफेस के जरिए यात्री मात्र 30 मिनट में हावड़ा सहित, शहर के किसी भी कोने तक पहुंच सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited