अगले महीने खुलने वाला है ये Expressway, सुहाने सफर से मंजिल की गोद में पहुंचना होगा आसान

लगातार बन रहे एक्सप्रेसवे से देश को रफ्तार मिली है। सैकड़ों किमी की दूरियां जिनमें पहले 10-15 घंटे लग जाते थे अब वह सफर 4-6 घंटे में पूरा हो रहा है। इसी तरह देश के दो शहरों के बीच दूरियों को कम करने के लिए एक और एक्सप्रेसवे अगले महीने शुरू होने जा रहा है। जानें पूरी डिटेल -

खुलने वाला है ये एक्सप्रेसवे

देश में एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है। सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पर बसे शहरों के बीच की दूरियां घट रही हैं। एक्सप्रेसवे से सड़क की लंबाई तो कई जगहों पर बढ़ रही है, लेकिन साफ, गड्ढा रहित एक्सप्रेसवे पर स्पीड बढ़ने से यह दूरियां सिमट रही हैं। देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे Delhi-Mumbai Expressway पर अभी काम चल रहा है। ऐसी ही Ganga Expressway और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) पर भी तेजी से काम चल रहा है। दूरियों को कम करने में Expressway का कोई मुकाबला नहीं है। ऐसे में कोई भी एक्सप्रेसवे या उसका कोई छोटा हिस्सा भी खुलता है तो यह लोगों के लिए बड़ी खबर बन जाता है। ऐसे ही एक एक्सप्रेसवे का कुछ हिस्सा अगले महीने खुलने जा रहा है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

देश की राजधानी दिल्ली को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से जोड़ने के लिए दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर (Delhi-Dehradun Economic Corridor) का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस एक्सप्रेसवे को लेकर अब बड़ी खबर ये है कि इसका एक हिस्सा अगले महीने यानी जून में खुलने जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी National Highways Authority of India (NHAI) का कहना है कि 210 किमी मीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा जून के अंत में शुरू हो जाएगा।

End Of Feed