बदलेगी इस रेलवे स्टेशन की 'सूरत', दो महीने कई ट्रेनें दूसरे स्टेशन से खुलेंगी और रुकेंगी

देश में जिस तरह से रेलवे का विकास हुआ है, वह आधुनिक भारत की तस्वीर पेश कर रहा है। नई-नई अत्याधुनिक ट्रेनों के साथ ही वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन भारतीय रेलवे को एक नया ही रंग-रूप दे रहे हैं। कई स्टेशनों को सजाने-संवारने का काम तेजी से चल रहा है।

railway-station

हो रहा स्टेशन का कायाकल्प (सांकेतिक तस्वीर)

भारतीय रेलवे (Indian Railways) देश की लाइफलाइन है। यह दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क्स में से एक है। इतने बड़े देश को जोड़ने में रेलवे की अहम भूमिका है। भारतीय अब रेलवे आधुनिक रूप ले रही है। सिर्फ आधुनिक, सुंदर और तेज गति वाली ट्रेनें भी नहीं आ रहीं, बल्कि स्टेशनों को भी शानदार और वर्ल्ड क्लास लुक दिया जा रहा है। गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन (Surat Railway Station) को भी इसी तरह से सजाया-संवारा जा रहा है। इस स्टेशन के रिडेवलपमेंट का काम जारी है। यहां स्टेशन के रिडेवलपमेंट वर्क के फेज-1 के तहत काम लगातार जारी है, जिसके चलते 10 जून से 7 सितंबर के बीच एक महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। इसके चलते यात्रियों को परेशानी हो सकती है। चलिए जानते हैं वह क्या काम है और यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए क्या किया जा रहा है।
सूरत स्टेशन के रिडेवलपमेंट वर्क के फेज-1 के तहत प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर कॉनकोर्स का काम किया जाना है। इसके चहते सोमवार 10 जून 2024 से शनिवार 7 सितंबर 2024 तक प्लेटफॉर्म नंबर 4 को बंद किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्य के चलते इस प्लेटफॉर्म से चलने वाली और यहां समाप्त होने वाली कुछ ट्रेनों के स्टेशन और प्लेटफॉर्म बदले गए हैं।

यहां से चलेंगी ट्रेनें

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार कुछ ट्रेनों को सूरत स्टेशन से करीब 7 किमी दूर उधना स्टेशन से चलाया जाएगा। बताया गया है कि उधना स्टेशन सड़कमार्ग से शहर के अन्य हिस्सों से जुड़ा है। टर्मिनल में इस बदलाव से सूरत स्टेशन पर ऑपरेशनल फ्लैक्सिब्लिटी के साथ ही भीड़ कम करने में भी मदद मिलेगी। इससे सूरत स्टेशन पर यात्री सेवाओं को बेहतर करने और बुनियादी ढांचा परियोजना के कार्य में तेजी लाना भी संभव होगा।
सूरत स्टेशन से चलने वाली कुछ ट्रेनें अपना सफर उधना स्टेशन से करेंगी। पश्चिम रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सुमित ठाकुर ने बताया कि इस दौरान सूरत और उधना के बीच ट्रनों को कैंसिल रखा जाएगा।
  • ट्रेन नंबर 19002 सूरत-विरार पैसेंजर ट्रेन - 11 जून 2024 से 7 सितंबर 2024 तक यह ट्रेन सूरत की बजाय उधना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 से सुबह 4.25 बजे चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 12936 सूरत-बांद्रा टर्मिनस इंटरसिटी एक्सप्रेस - 10 जून 2024 से 7 सितंबर 2024 तक शाम 4.35 बजे उधना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 से चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 19007 भुसावल पैसेंजर - 10 जून से 7 सितंबर 2024 तक यह ट्रेन 10 जून से 7 सितंबर 2024 तक उधना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 से शाम 5.24 बजे रवाना होगी।
  • ट्रेन नंबर 19005 सूरत-भुसावल एक्सप्रेस - 10 जून से 7 सितंबर 2024 के बीच यह ट्रेन रात 11.30 बजे उधना स्टेशन के प्लेटफॉर्म के प्लेटफॉर्म नंब 4 से चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 09065 सूरत-छपरा स्पेशल - 17 जून से 2 सितंबर के बीच यह ट्रेन उधना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 से सुबह 8.35 बजे चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 19045 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस - 12 जून से 6 सितंबर के बीच यह ट्रेन उधना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 से रवाना होगी।
  • ट्रेन नंबर 22947 सूरत-भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस - 11 जून से 7 सितंबर के बीच यह ट्रेन उधना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 से चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 20925 सूरत-अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस - यह ट्रेन 13 जून से 6 सितंबर के बीच उधना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 से दोपहर 12.30 बजे चलेगी।

इन ट्रेनों की यात्रा छोटी कर सूरत की बजाय उधना पर ही रोका जाएगा। उधना से सूरत स्टेशन की दूरी 7 किमी है।

ये भी पढ़ें - ओडिशा में खिल गया कमल, कौन बनेगा भाजपा का पहला मुख्यमंत्री
  • ट्रेन नंबर 19006 भुसावल-सूरत एक्सप्रेस - 9 जून से 7 सितंबर 2024 तक भुसावल से आने वाली ट्रेन शाम सुबह 4.40 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी।
  • ट्रेन नंबर 19008 भुसावल-सूरत एक्सप्रेस - 9 जून से 7 सितंबर के बीच सुबह 6.05 बजे उधना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर अपनी यात्रा पूरी करेगी।
  • ट्रेन नंबर 09096 नंदूरबार-सूरत MEMU स्पेशल - 10 जून से 7 सितंबर 2024 के बीच उधना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर सुबह 9.25 बजे अपनी यात्रा समाप्त करेगी।
  • ट्रेन नंबर नंबर 12935 बांद्रा टर्मिनस-सूरत इंटरसिटी एक्सप्रेस - 10 जून से 7 सितंबर तर यह ट्रेन उधना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर सुबह 10.25 बजे यात्रा पूरी करेगी।
  • ट्रेन नंबर 20926 अमरावती-सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस - 10 जून से 7 सितंबर 2024 तक शाम 6.50 बजे उधना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर आएगी और यहीं पर यात्रा समाप्त होगी।
  • ट्रेन नंबर 19001 विरार-सूरत पैसेंजर - यह ट्रेन 10 जून से 7 सितंबर 2024 तक उधना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रात 11.05 बजे अपनी यात्रा का अंत करेगी।
  • ट्रेन नंबर 09066 छपरा-सूरत स्पेशल - 12 जून से 4 सितंबर के बीच यह ट्रेन दोपहर 1.35 बजे उधना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर अपनी यात्रा पूरी करेगी।
  • ट्रेन नंबर 19046 छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस - 9 जून से 6 सितंबर तक उधना स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी।
  • ट्रेन नंबर 22948 भागलपुर-सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस - 10 जून से 5 सितंबर 2024 तक उधना स्टेशन तक ही चलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited