इस राज्य को मिलेंगी 10 नई वंदे भारत ट्रेनें, मिनिमम किराया सिर्फ दो कप चाय जितना; जानें
वंदे भारत ट्रेनें भारतीय रेलवे का नया चेहरा हैं। यह सुविधाओं और स्पीड के मामले में नंबर-1 हैं। इन ट्रेनों में भोजन और समय की पाबंदी भी है। हर राज्य से वहां भी वंदे भारत ट्रेनें चलाए जाने की मांग हो रही है। देश के एक राज्य में 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएंगे और टिकट सिर्फ 30 रुपये से शुरू हो जाएगा।
बता दें, वंदे भारत देश की सेमी-हाईस्पीड ट्रेन है। जिसे स्वदेशी तकनीक से विकसित किया गया है। यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है।
वंदे भारत एक्सप्रेस ने भारतीय रेलवे की शक्ल और सूरत ही नहीं बदली है। बल्कि भारतीय रेलवे की रेप्यूटेशन को भी सुधारा है। अपनी स्पीड और एफिसिएंसी के लिए जानी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को आलोचना सिर्फ महंगी टिकट को लेकर होती है। लेकिन अब यह आलोचना और शिकायत भी दूर हो जाएगी, क्योंकि वंदे भारत एक्सप्रेस सिर्फ दो कप चाय के दाम पर सफर करवाएगी। वो भी किसी महंगे होटल वाली नहीं, बल्कि टपरी वाली चाय के दाम पर।
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। वंदे भारत एक्सप्रेस में अब आप मिनिमम 30 रुपये की टिकट लेकर सफर कर पाएंगे। onmanorama.com के अनुसार केरल में वंदे भारत एक्सप्रेस में मिनिमम किराया 30 रुपये होगा। बड़ी बात तो ये है कि इस टिकट में वंदे भारत एक्सप्रेस आपको कई पर्यटन स्थलों का दौरा कराएगी। वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार लगातार देश के हर कोने में हो रहा है। इससे लगातार कई शहर, जिले और छोटे कस्बे भी जुड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें - दिल्ली का एक शख्स जिसने कभी दाढी नहीं बनाई, लेकिन देश की हजामत का 'इंतजाम' कर दिया
कई राज्यों और शहरों की तरफ से वहां भी वंदे भारत एक्सप्रेस चलाए जाने की डिमांड हो रही है। कई राज्यों में वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जा रही है, इसी कड़ी में दक्षिण भारत के राज्य केरल को 10 वंदे भारत ट्रेनें मिलेंगी। सिर्फ 30 रुपये की टिकट लेकर आप केरल के कई पर्यटन स्थलों का दौरा कर लेंगे।
केरल में यात्रियों और श्रद्धालुओं को लुभाने के लिए यह ऑफर लाया जा रहा है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस केरल के कई रूटों पर चलेंगी और तमिलनाडु तक चलाई जाएंगी। इस तरह से आप बहुत ही अफॉर्डेबल टिकट दामों पर केरल की संस्कृति और खूबसूरती के दर्शन कर पाएंगे। बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है और इसमें बहुत सस्ती टिकट पर आरामदायक सफर का आनंद ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें - उत्तराखंड का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है?
भारतीय रेलवे ने वंदे भारत ट्रेनों के लिए टिकट की जानकारी दी है। इन सेमी-हाईस्पीड ट्रेनों में टिकट सिर्फ 30 रुपये से शुरू हो जाती है, इसमें GST भी शामिल है। इस सीजन की यह टिकटें एक हफ्ते से एक महीने के लिए उपलब्ध हैं। ट्रेन में मासिक पास (Monthly Passes) की सिंगल जर्नी का दाम 20 रुपये से शुरू हो जाती है। इस तरह से नियमित यात्रियों को 1 कप चाय के दाम पर वंदे भारत एक्सप्रेस के सुहाने सफर का लुत्फ लेने का अवसर मिलेगा।
केरल में जिन 10 वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाया जाना है, उनमें से दो कोल्लम से शुरू होंगी। इनमें से एक तिरुनेलवेली और दूसरी थ्रिसूर की तरफ जाएगी। आगे थ्रिसूर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को गुरुवयूर मंदिर के शहर तक बढ़ाने की भी योजना है। वंदे भारत के अन्य रूटों में तिरुवनंतपुरम से इर्नाकुलम और गुरुवयूर से तमिलनाडु के मदुरई तक भी शामिल हैं।
केरल में इन वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर के दौरान आप बैकवाटर्स, घने जंगल, पहाड़ों, समुद्र बीच और झरनों का दर्शन करते हुए आगे बढ़ेंगे। यह सब आपकी यात्रा के अनुभव को कई गुना बढ़ा देंगे। यहां की प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक, सांस्कृतिक खूबसूरती आपका मन मोह लेगी।
ये भी पढ़ें - पति-पत्नी और वो, वो भी कोई और नहीं साली; जिसको भगाकर रचाया ब्याह, फिर पहली पत्नी संग...
बात करें तिरुनेलवेली से मदुरई के सफर की तो इस दौरान आप खूबसूरत ऐतिहासिक कोल्लम-शेंकोट्टई लाइन का इस्तेमाल करते हुए कोट्टारक्करा-पुनालुर-थेनमाला-अर्यांकावू रूट से होकर गुजरेंगे। अंग्रेजों के समय बनी यह रेलवे लाइन घने जंगलों, गुफाओं और बहुत हू खूबसूरत इलाकों से गुजरती है। इस रूट पर आपको थेनमाला डैम, पलारुवी वाटरफॉल और रोजमाला गांव की खूबसूरती भी निहारने का अवसर मिलेगा।
वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार होकर आप कोल्लम के कई पर्यटन स्थलों तक पहुंच सकते हैं। इसमें अस्तामुड़ी, सस्थमकोट्टा और पैरावुर बैकवाटर्स भी शामिल हैं। यही नहीं यहां से प्रसिद्ध समुद्री बीचों तक भी पहुंच सकते हैं आप। उम्मीद की जा रही है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाए जाने से केरल में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
Live Aaj Mausam Ka AQI 14 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली एनसीआर में दमघोंटू हुई हवाएं, एक्यूआई ने बढ़ाई लोगों की चिंता; पढ़ें ताजा अपडेट
Nagpur News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले नागपुर में मिला पैसों से भरा बैग, पुलिस ने जब्त किए 1 करोड़ 35 लाख
वाराणसी को 16 नवंबर तक 'No Flying Zone' घोषित किया गया, जानिए वजह
दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का कहर! तापमान गिरने के साथ बढ़ी ठंड; जानें आज कैसा रहेगा मौसम
आज का मौसम, 14 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली एनसीआर में बदला मौसम, बिहार में सर्दी की एंट्री; जानें अपने शहर का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited