Uttarakhand: चार धाम यात्रा में इस साल 183 श्रद्धालुओं ने गंवाई जान, प्राकृतिक आपदा से हुई 6 मौतें

Char Dham Yatra 2024: चार धाम यात्रा में इस साल अब तक 183 लोगों की मौत हुई है। जिनमें 6 लोगों की जान प्राकृतिक आपदा में गई है। अन्य लोगों की मौत स्वास्थ्य कारणों से हुई। यात्रा समाप्त होने में अभी भी तीन महीने बाकी हैं।

Char Dharm

उत्तराखंड में चार धाम

Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड में इस साल मई में चारधाम यात्रा की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 183 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, इन 183 मौतों में से 177 लोगों की मृत्यु स्वास्थ्य कारणों से हुई जबकि छह अन्य की मौत प्राकृतिक आपदा में हुई।

10 मई को शुरू हुई थी यात्रा

चारधाम यात्रा इस साल 10 मई को केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ शुरू हुई थी। बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खोले गए थे। चारों हिमालयी धामों में अब तक 33 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए आ चुके हैं जबकि चारधाम यात्रा का समापन होने में अभी तीन माह से अधिक का समय शेष है।

31 जुलाई से लोगों की संख्या में गिरावट

हालांकि भारी बारिश के कारण मार्ग के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण 31 जुलाई से केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में खासी गिरावट आयी। पैदल मार्ग के जरिए अगस्त में केदारनाथ यात्रा लगभग स्थगित ही रही लेकिन हेलीकॉप्टर के माध्यम से श्रद्धालुओं का आना जारी रहा।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited