Doiwala Car Accident News: देहरादून के डोईवाला में तीन कारों की टक्कर, तीन लोगों की मौत; छह घायल

देहरादून के डोईवाला में एक साथ तीन कारों की टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

Doiwala Car Accident

Doiwala Car Accident

तस्वीर साभार : IANS

Doiwala News: उत्तराखंड के देहरादून जिले के डोईवाला में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक साथ तीन कारों की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके अलावा छह लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तीन कारों की जोरदार टक्कर

दरअसल, बुधवार सुबह एक इको गाड़ी देहरादून से रुद्रप्रयाग के लिए निकली थी, जिसमें सात लोग सवार थे। इसमें दो बच्चे और दो महिलाएं भी थी। कुआंवाला क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर से पहले डोईवाला की तरफ से आ रही इको स्पोर्ट्स कार अचानक असंतुलित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में चली गई और सामने देहरादून से डोईवाला की दिशा में जा रही मारूती इको और ऑल्टो 800 कार से टकरा गई।

यह भी पढ़ेंः Lucknow-Dehradun Vande Bharat: आ गई लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस की तारीख, इस दिन से चलेगी ये ट्रेन

हादसे में तीन लोगों की मौत

यह हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही हर्रावाला चौकी और डोईवाला थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ेंः Dehradun News: 80 लाख की धोखाधड़ी को दिया अंजाम, एटीएस ने किया फर्जी सिम कार्ड घोटाले का भंडाफोड़

घटना की जांच शुरू

डोईवाला कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। इस हादसे में 30 वर्षीय महिला और उसकी पांच वर्षीय बेटी की मौत हो गई है। टैक्सी वाहन के ड्राइवर की भी मौत हो गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited