Rajkot Gujarat: राजकोट में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो-स्विफ्ट के बीच जोरदार टक्कर, हादसे में तीन की मौत
Rajkot Gujarat: राजकोट के गोंडल इलाके में हाईवे पर आमने-सामने से आ रही बोलेरो और स्विफ्ट कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
राजकोट में भीषण सड़क दुर्घटना
Rajkot Gujarat: गुजरात के राजकोट से एक भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। इस सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसा गोंडल इलाके में एक हाईवे पर हुआ। यहां बोलेरो और स्विफ्ट कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स की अस्पताल जाते समय मौत हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें - नागपुर में भयावह हादसा, ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला, धड़ से अलग हुए सिर
बोलेरो और स्विफ्ट के बीच टक्कर
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के समय दोनों कारें आमने सामने से आ रही थीं। इन दोनों के बीच हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि कारों के टकराने की आवाज लोगों को दूर तक सुनाई दी। टक्कर से दोनों ही कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। कार की टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय निवासियों को घायलों को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला। उसी दौरान कुछ अन्य लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों कारों की आमने सामने की टक्कर इतनी तेज हुई कि दोनों कारों का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
(इनपुट-IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited