Mathura News: मथुरा में कार ने बाइक को उड़ाया, तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा में कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

मथुरा में कार बाइक एक्सीडेंट

मथुरा: जिले के मांट क्षेत्र में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा मांट-पानीगांव मार्ग पर डांगोली गांव के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार ने एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।

उसने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार था कि मोटरसाइकिल सवार पंकज (24), उनकी पत्नी राधिका (20) तथा छोटा भाई आकाश (18) सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे और तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद कार चालक अपना वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। उसने बताया कि वाहन के नंबर से मालिक का पता लगाकर चालक की तलाश की जा रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

End Of Feed