Kaushambi News: शादी समारोह के दौरान डीजे में उतरा करंट, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
Kaushambi News: यूपी के कौशांबी में हो रहे एक शादी समारोह में हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से डीजे में करंट उतर गया है। करंट की चपेट में आए तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में शादी में आए दो सगे भाई शामिल है।
करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत
Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक शादी समारोह में करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई है। देखते ही देखते शादी का समारोह मातम के माहौल में बदल गया है। हादसे की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
शादी में करंट लगने से हुआ हादसा
उत्तर प्रदेश के कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में स्थित दुल्हनियापुर गांव में एक शादी का समारोह चल रहा था। खुशी से भरे इस शादी समारोह को गम में बदलने में देर नहीं लगी। यहां द्वारपूजा के दौरान हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से 11 हजार वोल्ट का करंट डीजे में उतर गया। करंट की चपेट में आने से दो सगे भाईयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान की। उनकी पहचान के अनुसार, पुलिस ने मृतकों का नाम सतीश (18) और दो सगे भाइयों रवि (20) एवं राजेश (18) के रूप में की है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दुल्हनियापुर गांव में पिंटू नाम के एक व्यक्ति की थी। इसी शादी में करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शादी के खुशनुमा माहौल को गम में बदलने में ज्यादा समय नहीं लगा। करंट के इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। हादसे से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Bengaluru Engineer Suicide Case: इंजीनियर की मौत के बाद नींद से जागी पुलिस, पत्नी और उसके घरवालों के खिलाफ मामला दर्ज
Noida में घर खरीदने का सपना होगा साकार, आम्रपाली सिलिकॉन सिटी में 668 नए फ्लैट का रास्ता साफ
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
हरियाणा के जींद में सनसनीखेज वारदात, छोटे ने मांगी बाइक तो बड़े भाई ने उतारा मौत के घाट
Mumbai Fire News: मुंबई के सिल्वर थिएटर में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited