Balrampur: उफान पर नदियां-नाले, शिक्षामित्र समेत तीन लोगों की डूबकर मौत

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान एक शिक्षा मित्र समेत तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई।

प्रतिकात्मक

बलरामपुर: जिले में इन दिनों नदियां-नाले उफान हैं। भारी मात्रा में पानी लेकर बह रहीं नदिया जान ले रही हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान एक शिक्षा मित्र समेत तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक अज्ञात युवक का शव पहाड़ी नाले से मिला। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जिले के सादुल्लाह नगर क्षेत्र के किशुनपुर गांव निवासी फूलचंद के बेटे राज (12) की सोमवार को एक तालाब में डूबने से मौत हो गई।

गोताखोरों ने निकाला शव

उन्होंने बताया कि इसके अलावा गैडास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के हसनगढ के शिक्षामित्र शिव नारायण साहू (38) रविवार शाम भैंस चराने गए थे और गांव के पास राप्ती नदी में पैर फिसलने से डूब गए। पुलिस और राज्य आपदा मोचक बल के गोताखोरों की मदद से 17 घंटे बाद शिक्षा मित्र का शव बरामद किया गया।

End Of Feed