बर्फीली वादियों का सुहाना सफर, कटरा-श्रीनगर के बीच चलेंगी तीन ट्रेनें; जानें रूट व किराया
अब आप जल्द ही कश्मीर की खूबसरत वादियों का दीदार कर सकेंगे। कटरा श्रीनगर रूट पर तीन ट्रेनें चलेंगी। उम्मीद है कि जल्द ही इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा। देखें रूट और किराया...।
फाइल फोटो।
कश्मीर की खूबसूरत वादियों का दीदार करने का सपना अब और आसान हो गया है। कटरा से श्रीनगर के बीच ट्रेन सेवा शुरू होने से पर्यटकों के लिए यह सफर और अधिक सुखद होने वाला है। इस रूट पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें चलाई जाएंगी। हालांकि, ट्रेनों की बुकिंग की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि 26 जनवरी के आसपास इस रूट पर ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। दैनिक भास्कर के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।
कितने समय में पूरा होगा सफर
वंदे भारत: कटरा से श्रीनगर का सफर वंदे भारत ट्रेन से मात्र 3 घंटे 10 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।
मेल/एक्सप्रेस: मेल या एक्सप्रेस ट्रेन से यह सफर 3 घंटे 20 मिनट में पूरा हो जाएगा।
कितना होगा किराया
एसी चेयर कार: एसी चेयर कार में सफर करने के लिए लगभग 1500-1600 रुपये का किराया लग सकता है।
एक्जीक्यूटिव चेयर कार: एक्जीक्यूटिव चेयर कार में सफर करने के लिए लगभग 2200-2500 रुपये का किराया लग सकता है।
कौन-कौन से स्टेशन होंगे
इस रूट पर कुल सात स्टेशन होंगे। इनमें रियासी, सवालकोट, संगलदान, रामबन, बनिहाल, काजीगुंज और बिजबेहरा रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
ट्रेन की टाइमिंग
वंदे भारत: कटरा से सुबह 8:10 बजे और श्रीनगर से दोपहर 12:45 बजे रवाना होगी।
मेल/एक्सप्रेस: सुबह 9:50 बजे और दोपहर 3:10 बजे कटरा से तथा दोपहर 1:10 बजे और शाम 6:30 बजे श्रीनगर से रवाना होगी।
बता दें कि यह रूट कई चुनौतियों को पार करके बनाया गया है। इसमें 38 टनल और 927 पुल शामिल हैं। इस रूट के बनने से जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा और दोनों राज्यों के बीच कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
कृपया ध्यान दें! रविवार को गाजियाबाद में होगा पीएम का आगमन, ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों पर लगाया रूट डायवर्जन
Dacoit Sushil Mochi Encounter: एनकाउंटर में ढेर हुआ मोस्ट वांटेड डकैत सुशील मोची, पश्चिम बंगाल-झारखंड तक फैला था नेटवर्क
Delhi Hit And Run Case: UP पुलिस के सब इंस्पेक्टर को वाहन ने रौंदा, गाजियाबाद ट्रैफिक सर्किल में तैनात थे प्रदीप कुमार
जालंधर में सुबह-सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग, हिंसा में बदला मामूली विवाद, गोली लगने से दो लोगों की मौत
मुंबई में सोने की बड़ी तस्करी का भंडाफोड़, DRI ने एयरपोर्ट स्टाफ को रंगे हाथ पकड़ा, 6.05 KG सोना जब्त
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited