Bareilly News: बरेली में कोहरे में तीन गाड़ियां टकराने से 28 लोग घायल, गुना एक्सीडेंट में परिवार के 4 सदस्यों की मौत
उत्तर प्रदेश के बरेली-पीलीभीत राजमार्ग पर घने कोहरे में विजिबिलिटी कम होने से तीन वाहन आपस में टकरा गए, जिससे 28 लोग घायल हो गए। वहीं, मध्य प्रदेश में एक कार के ऊपर ट्रक पलट जाने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
प्रतीकात्मक फोटो
बरेली: इन दिनों कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। उस पर घना कोहरा सितम ढा रहा है। मंगलवार सुबह कोहरे के कारण बरेली-पीलीभीत राजमार्ग (हाइवे) पर गांव सिथरा के पास एक रोडवेज बस, एक ट्रक और एक वैन के बीच हुई टक्कर में 28 लोग घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि रोडवेज बस सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई और इसी दौरान बरेली की तरफ से आई इको गाड़ी भी बस से जा टकराई, जिससे कुल 28 लोग घायल हो गये।
इन गाड़ियों के बीच हुई टक्कर
पुलिस के अनुसार, थाना हाफिजगंज क्षेत्र में सुबह करीब सात बजे बरेली जा रही पीलीभीत डिपो की एक बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई। ट्रक सड़क से नीचे गड्ढे में उतर गया और उसके पीछे आ रही सवारियों से भरी इको गाड़ी बस से भिड़ गई। बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को शहर में उपचार के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि हादसे में रोडवेज बस में सवार 20 यात्री और इको गाड़ी में बैठे आठ लोग घायल हुए।
पुलिस के अनुसार, इको सवार चार लोगों की हालत गंभीर है। ये सभी लोग बरेली से पीलीभीत जा रहे थे। उधर, हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया जिसे पुलिस ने खुलवाया। सभी घायलों का उपचार चल रहा है।
एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
इसके अलावा मध्य प्रदेश के गुना जिले में मंगलवार को एक ट्रक कार से टकराने के बाद उस पर पलट गया, जिससे एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग आठ किलोमीटर दूर गुना बाईपास पर सुबह करीब सात बजे हुई। उन्होंने बताया कि एक परिवार के छह सदस्य सारंगपुर (राजगढ़ जिले में) से लहार (भिंड जिले में) जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। टक्कर मारने के बाद ट्रक कार पर पलट गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आज का मौसम, 13 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली में छाया कोहरा; जानें अपने शहर का हाल
Live Aaj Mausam Ka AQI 13 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली की हवा खराब, 350 के पार पहुंचा एक्यूआई; जानें अपने शहर का हाल
UP के सुलतानपुर में अनियंत्रित वाहन ने कई लोगों को रौंदा, एक की मौत; आठ अन्य घायल
पलवल में मरम्मत के दौरान गैस पाइपलाइन में विस्फोट, कई दुकानें जलकर राख; एक की मौत
Delhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में सर्दी की शुरुआत, कोहरे की वजह से विजिबिलिटी हुई कम; जानें आज का मौसम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited