Mathura News: मथुरा में स्कूल बस ने तीन साल के मासूम को कुचला, हुई दर्दनाक मौत; लोगों ने किया हंगामा
मथुरा में स्कूल बस ने एक तीन साल के मासूम को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में बच्चे की मौत हो गई।

मथुरा में बस से कुचल कर तीन वर्षीय बच्चे की मौत
Mathura News: मथुरा जिले में वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में एक स्कूल बस से कुचल कर तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने रविवार को बताया कि मामला वृन्दावन कोतवाली क्षेत्र में तराश मंदिर के निकट शनिवार शाम का है। उन्होंने बताया कि सोमेश (तीन) शौच करने के बाद घर जा रहा था कि तेज गति स्कूल बस ने उसे कुचल दिया जिससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गयी।
चालक व मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मध्य प्रदेश के सागर जिले के महाराजपुर निवासी प्रशांत व बबली का पुत्र सोमेश अपने नाना बाबूलाल के यहां आया था व शनिवार शाम वे सभी वापस अपने गांव जा रहे थे,उससे कुछ वक्त पहले ही यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि जिस स्कूल बस से यह घटना हुई उस बस में एक शिक्षक व 22 बच्चे सवार थे। घटना के बाद लोगों के आक्रोश और प्रदर्शन को देखते हुए वे पैदल ही घर चले गए।
घटना के बाद बच्चे के परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने बस के चालक व मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने तथा पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि घटना के बाद बस चालक बस वहीं छोड़कर फरार हो गया। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

केजरीवाल के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले में टली सुनवाई, अदालत ने 5 जुलाई की दी तारीख

Noida: अचानक धू-धू कर जलने लगी चलती कार, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Ranchi: डबल मर्डर केस के दुष्कर्म से जुड़े तार, बदला लेने के लिए हुई थी हत्या; छह लोग शामिल

Delhi: दिल्ली में मौसम को चैन नहीं, IMD ने फिर जारी किया अलर्ट, आज रात आएगी आंधी-बारिश

Chhattisgarh: देशभक्तिपूर्ण गीतों के साथ जशपुर के चराईडांड में निकाली गई तिरंगा यात्रा, मुख्यमंत्री साय ने किया नेतृत्व
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited