Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में गंगा नदी में नहाते वक्त तीन युवक डूबे, दो के शव बरामद

यूपी के प्रतापगढ़ में गंगा नदी में नहाने गए तीन युवक डूब गए। इनमें से दो युवक के शव बरामद कर लिए गए। वहीं, तीसरे युवक की तलाश जारी है।

सांकेतिक फोटो।

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले में गंगा नदी के करेंटी घाट पर नहाते समय तीन युवक डूब गये जिनमें दो के शव बरामद कर लिए गये हैं। पुलिस के अनुसार घटना जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर थाना मानिकपुर क्षेत्र में शुक्रवार शाम की है।

तीन युवक डूबे

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने शनिवार को बताया कि जिला कौशांबी के थाना कोखराज क्षेत्र के बसावन पुर गांव निवासी शुभम पाल (21), ब्रम्हरौली निवासी आदित्य जायसवाल (20), पलटीपुर निवासी अभिषेक पटेल (20) अपने साथी अभिषेक कुमार (22) और शशांक (23) के साथ करेंटी घाट पर गंगा स्नान के लिए आए थे।

उन्होंने बताया कि नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने के कारण आदित्य, शुभम और अभिषेक पटेल डूबने लगे तो दोस्तों ने शोर मचाया, लेकिन जब तक लोग पहुंचे तीनों डूब चुके थे।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed