Lakhimpur Kheri News: वन क्षेत्र में बाघ ने व्यक्ति को बनाया अपना शिकार, शारदा नहर पटरी पर मिला शव

लखीमपुर खीरी में एक बाघ के हमले से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति का शव शारदा नहर शाखा के पास से बरामद हुआ है। जिसके बाद उसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

टाइगर हमले से व्यक्ति की मौत

Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बाघ ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे उसकी जान चली गई। यह घटना दक्षिण वन प्रभाग के महेशपुर रेंज में सोमवार सुबह की है। जहां एक बाघ के हमले में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी। विभाग के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। मृत व्यक्ति का शव शारदा नहर शाखा के पास से बरामद किया गया, जहां बाघ और तेंदुए की उपस्थिति बताई गई है। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र दक्षिण खीरी वन प्रभाग के महेशपुर रेंज के जंगलों के करीब है।

संबंधित खबरें

बाघ पर नजर रखने का निर्देश

संबंधित खबरें

इस हादसे में मरने वाले व्यक्ति की पहचान हो गई है। मृतक की पहचान खीरी जिले के हैदराबाद थाना क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी राजेश कुमार वर्मा के रूप में हुई। दक्षिण खीरी के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) संजय बिस्वाल ने बाघ के हमले में राजेश कुमार की मौत की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि गश्त करने वाली कई टीम को बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने और उसे वापस वन क्षेत्र में पहुंचाने का निर्देश दिया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed