यूपी में भेड़िये के बाद आदमखोर बाघ का तांडव, किसान को बनाया निवाला; 12 दिन में किया दूसरा शिकार
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बाघ ने किसान पर हमला कर उसे मार डाला। 12 दिन के अंदर बाघ के हमले से दूसरे किसान की मौत हुई है।
लखीमपुर खीरी: यूपी इन दिनों भेड़ियों के खौफ में है। हालिया के दिनों में बहराइच में भेड़ियों ने कई लोगों पर अटैक कर उनकी जान ले ली। वहां से अभी निजात मिली नहीं थी कि अन्य जिलों में तेंदुए और बाघ लोगों को निशाना बनाने लगे हैं। ताजा मामला लखीमपुर खीरी से सामने आया है, जहां दिनदहाड़े खेत पर चारा लेने गये 45 वर्षीय किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले से किसान की मौत हो गई। हादसे के बाद प्रशासन की टीमें वहां मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें - बहराइच में भेडियों के मुंह लगा खून, 9 लोगों की ले चुके हैं जान, ऐसे मौत को अंजाम दे रहे आदमखोर
मामला मोहम्मदी रेंज के मूड़ा अस्सी गांव का है। जानकारी के मुताबिक, 12 दिन के अंदर बाघ के हमले की यह दूसरी घटना है। इससे पहले बाघ ने एक अन्य को किसान को अपना निवाला बनाया था। अबतक यह आदमखोर दो लोगों को मार चुका है। हालांकि, यह कह पाना मुश्किल है कि इसी ने पहले वाले किसान को भी अपना निशाना बनाया था। बाघ ने मूड़ा अस्सी गांव के निवासी जाकिर पर उस समय हमला किया जब वह अपने गन्ने के खेत में काम कर रहा था। इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है और वे बाघ को पकड़ने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
दक्षिण खीरी के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) संजय बिस्वाल ने महेशपुर रेंज में दूसरी बार बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि की।इससे पहले, 27 अगस्त को एक अन्य ग्रामीण अंबरीश कुमार की भी कथित तौर पर बाघ के हमले में मौत हो गई थी। इन दुखद घटनाओं के बाद, राज्य के वन मंत्री अरुण कुमार ने स्थिति का आकलन करने के लिए क्षेत्र का दौरा करके वन अधिकारियों को बाघ को पकड़ने का निर्देश दिया। वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए गश्ती दल तैनात किए हैं, पिंजरे और कैमरे लगाए हैं और उसे बेहोश करने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया है। हालांकि, भारी बारिश और जलभराव से उनके प्रयासों में बाधा उत्पन्न हुई है। स्थानीय लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited