Pilibhit News: दीवार पर बाघिन को देख गांव में मचा हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने किया रेस्क्यू
Pilibhit News: पीलीभीत के अटकोना गांव में किसान के घर की दीवार पर एक बाघिन आकर बैठ गई। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गई है। वन विभाग को घटना की जानकारी मिली तो अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाघिन को रेस्क्यू किया।
पीलीभीत के एक गांव में बाघिन के घुसने से मचा हड़कंप
Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के एक गांव में वयस्क बाघिन घुस गया है। इस कारण से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। बाघिन की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बाघिन को देखने गांव की भीड़ उमड़ी हुई है। बाघिन को देखने के लिए और उससे बचकर रहने के लिए लोग अपने-अपने घरों की छत पर चढ़े हुए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। खैर, कड़ी मशक्कत के बाद बाघिन को रेस्क्यू कर लिया गया है।
किसान की घर के दिवार पर बाघिन
पीलीभीत के एक गांव के किसान के घर की दिवार पर बाघिन को देखकर ग्रामीण में दहशत का माहौल था। जिस किसान के घर की दीवार पर बाघिन थी, उसने खुद को डर के मारे घर में बंद कर रखा था। किसान का नाम सुखविंदर सिंह बताया जा रहा है। घर के बाहर की दीवार पर बाघिन के खड़े रहने से सभी ग्रामीण की रातों की नींद उड़ गई थी।
घायल बाघिन से डरे लोग
गांव में घुसी बाघिन घायल बताई जा रही है। एएनआई द्वारा शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि ये बाघिन दीवार पर चढ़ कर वहीं घुम और बैठ रही है। बता दें कि जिस गांव में बाघिन घुस आई है उसका नाम अटकोना गांव है। ये गांव पीलीभीत टाइगर रिजर्व से लगभग 20 किमी दूर स्थित है। इस बाघिन के गांव में होने की जानकारी प्राप्त होते ही देखने वालों का जमावड़ा लग गया था। लोग एक दूसरे की छत पर खड़े होकर घायल बाघिन को देख रहे थे और उसकी वीडियो बना रहे थे।
बड़ी मशक्कत के बाद बाघिन को पकड़ा
गांव में बाघिन के घुसने की सूचना प्राप्त होते ही वन विभाग के अधिकारी गांव पहुंचे। उन्होंने बाघिन को पकड़ने के लिए दीवार के चारों ओर जाल बिछाया और उसे पकड़ने की कोशिश करनी शुरू की। करीब 10 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार वन विभाग ने बाघिन को सफलतापूर्वक पकड़ा और उसे पीलीभीत टाइगर रिजर्व में स्थित पशु चिकित्सक के पास ले जाया गया। पशु चिकित्सक दक्ष गंगवार बाघिन की हालत की जांच कर रहे हैं और उसके आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
राजस्थान वासी जोरदार ठंड के लिए रहें तैयार, तेजी से लुढ़क रहा पारा, जयपुर में चल रहीं सर्द हवाएं
आज का मौसम, 10 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: देश में मौसम के अलग-अलग रंग, कहीं बारिश या धूप तो कहीं तेज ठंड, जानें अपने शहर का वेदर
महाराष्ट्र के नासिक में स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से इलाके में दहशत
पीलीभीत में दबंगों का आतंक, भाजपा विधायक के भाई की हत्या; घर पर किया पथराव
Live Aaj Mausam Ka AQI 10 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली में प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, बिहार की हवा में भी घुला जहर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited