Nainital News: आदमखोर बाघ का आतंक, 3 दिन में 2 महिलाओं को मार डाला

उत्तराखंड के नैनीताल स्थित भीमताल क्षेत्र एक बाघ और गुलदार दहशत का माहौल कायम किए हुए है। महज तीन दिन के अंदर बाघ ने दो महिलाओं को मार डाला है।

tiger killed women

बाघ

तस्वीर साभार : IANS

नैनीताल: भीमताल के कई क्षेत्रों में इन दिनों बाघ और गुलदार का आतंक है। नैनीताल के भीमताल ब्लॉक में तीन दिन में एक बाघ ने दो महिलाओं को मार डाला है। भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत पिनरों के तोक डोब गांव में बाघ के हमले से दो महिलाओं की मौत हो गई है, जिसके बाद ग्रामीणों में काफी गुस्सा और दहशत भी है। स्थानीय विधायक राम सिंह कैड़ा और इलाके के लोग वन विभाग से बाघ को आदमखोर घोषित करने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए डीएम ने इलाके के स्कूल बंद करने को कहा है।

शोर मचाने पर भागा बाघ

वन विभाग का कहना है कि बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश की जा रही है। कैमरा ट्रैप के साथ ही पिंजरे भी लगाए गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि भीमताल ग्राम पंचायत पिनरों के तोक सल्यूडा में एक बाघ घूमता हुआ दिखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने शोर मचाया और बाघ के दिखने की सूचना वन विभाग को दी। लेकिन, जब तक वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची, तब तक बाघ भाग चुका था।

स्कूल बंद

बाघ के हमले के बाद से लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही उन पर भारी पड़ती जा रही है। उन्होंने बाघ को आदमखोर घोषित कर करने की मांग उठाई है। ग्रामीणों के बढ़ते गुस्से को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सुरक्षा की दृष्टि से घटना वाले आसपास के छात्रों के स्कूलों को बंद रखने के लिए शिक्षा विभाग को निर्देश दिये हैं।

लगाए गए पिंजरे

डीएफओ नैनीताल चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि लोगों से अपील की जा रही है कि जंगल क्षेत्र में न जाएं। बाघ को पकड़ने के लिए ट्रेंकुलाइजर टीम जुटी हुई है। बाघ की निगरानी करने के लिए कैमरा ट्रैप भी लगाया गया है। इसके अलावा पिंजरे भी लगाए गए हैं, जिससे बाघ को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। साथ ही बाघ को आदमखोर घोषित करने के लिए अधिकारियों से भी बात की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited