पौड़ी : बाघ ने महिला को बनाया निवाला, 300 मीटर घसीटते जंगल में ले गया टाइगर; पालतू कुत्ता देखता रह गया
उत्तराखंड के पौड़ी में बाघ के हमले से एक महिला की मौत मौत हो गई। जब बाघ ने महिला पर आक्रमण किया, उस समय उसका पालतू कुत्ता भी साथ ही था।

(सांकेतिक फोटो)
देहरादून : पौड़ी जिले के नैनीडांडा क्षेत्र में एक बाघ के हमले में एक महिला की मौत हो गई। ‘कॉर्बेट टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट’ के प्रभागीय वन अधिकारी राहुल मिश्रा ने बताया कि यह घटना मंदाल रेंज में स्थित जमून गांव में शनिवार दोपहर को उस समय हुई जब 56 वर्षीय गुड्डी देवी भदूला जंगल के निकट अपने खेत में काम करने गई थी। इसी दौरान अचानक बाघ ने उस पर हमला कर दिया और वह उसे लगभग 300 मीटर घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया । जब बाघ ने महिला पर आक्रमण किया, उस समय उसका पालतू कुत्ता भी साथ ही था।
कुत्ता भौंकता रहा बाघ ने आक्रमण कर दिया
मिश्रा ने बताया कि जब बाघ महिला को घसीटते हुए जंगल में ले गया तो कुत्ता भी उसके पीछे-पीछे गया और वहीं भौंकता रहा जिस कारण बाघ शव को खा नहीं सका। महिला के पति राज भदूला को शाम लगभग पांच बजे घटना का तब पता चला जब वह घर आया लेकिन उसे अपनी पत्नी घर पर नहीं दिखी जिसके बाद वह उसे ढूंढता हुआ खेतों की ओर गया। कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर जब वह झाड़ियों की ओर गया तो उसे घटना का पता चला ।
घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग और ‘कॉर्बेट टाइगर रिजर्व’ की टीम मौके पर पहुंची और उसने महिला के शव को बरामद किया। वन अधिकारी ने बताया कि महिला के सिर और पीठ पर बाघ के दांतों और नाखूनों के निशान पाए गए हैं । घटना के बाद गांव में आठ से 10 वनकर्मियों की तैनाती की गई है और ‘ट्रैप कैमरे’ लगाए जा रहे हैं। वन विभाग ने मृत महिला के परिजनों को तत्काल राहत राशि के रूप में दो लाख रुपये दिए गए हैं ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

आज का मौसम, 11 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: देश भर में बदला मौसम का मिजाज, यूपी में गर्मी का सिलसिला बरकरार

ब्रह्मोस की गर्जना, आतंकवाद के अंत का शंखनाद; लखनऊ में प्रोडक्शन यूनिट का हुआ उद्घाटन

जर्जर इमारत में खेल रहे थे बच्चे, अचानक गिरी दीवार; दो मासूमों की मौत

बिहार में महिलाओं के लिए पिंक बसें तैयार, इस दिन से सड़कों पर भरेंगी रफ्तार; परमिट का काम जारी

लखनऊ में हाईटेक आईटी सिटी का आगाज, सुल्तानपुर रोड पर रखी जाएगी 1696 एकड़ में डिजिटल भविष्य की नींव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited