पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन ने हिरण को दबोचा, पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया नजारा

Panna Tiger Reserve: पन्ना टाइगर रिजर्व की प्रसिद्ध बाघिन पी-141 ने अपने शानदार शिकार कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए हिरण का शिकार किया। यह रोमांचक घटना पर्यटकों के कैमरे में कैद हो गई। सोशल मीडिया पर बाघिन द्वारा हिरण के शिकार का वीडियो वायरल हो रहा है। पन्ना टाइगर रिजर्व आए दिन ऐसी रोमांचक घटनाओं का गवाह बनता है।

पन्ना टाइगर रिजर्व

Panna Tiger Reserve: पन्ना टाइगर रिजर्व की प्रसिद्ध बाघिन पी-141 ने अपने शानदार शिकार कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए हिरण का शिकार किया। यह रोमांचक घटना पर्यटकों के कैमरे में कैद हो गई। सोशल मीडिया पर बाघिन द्वारा हिरण के शिकार का वीडियो वायरल हो रहा है।

बता दें कि बाघिन द्वारा हिरण के शिकार यह दृश्य न केवल पर्यटकों के लिए रोमांचक था, बल्कि वन्यजीवन के प्राकृतिक संतुलन और बाघों के संरक्षण के प्रयासों का अद्भुत उदाहरण भी है। पर्यटक इस अद्वितीय नजारे को देखकर दंग रह गए और उन्होंने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया।

पन्ना टाइगर रिजर्व, जो बाघ संरक्षण के लिए जाना जाता है, आए दिन ऐसी रोमांचक घटनाओं का गवाह बनता है। बाघिन पी-141 ने यह साबित कर दिया कि जंगल की रानी होने का ताज उसे यूं ही नहीं मिला है।

End Of Feed