घना जंगल और सामने आ गया बाघ...फिर बाइक सवार शख्स का हुआ ये हाल...देखिए Video

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में ताडोबा-अंधारी बाघ परियोजना के बफर जोन में मोहरली-कोंडेगांव रोड जोन पर बाइक सवार के सामने अचानक एक बाघ आ गया...वीडियो देखिए आगे क्या हुआ?

tiger in Moharli-Kondagaon road zone

ताडोबा-अंधारी बाघ परियोजना के बफर जोन में बाघ

चंद्रपुर: जिले के ताडोबा-अंधारी बाघ परियोजना के बफर जोन में मोहरली-कोंडेगांव मार्ग पर जा रहे दोपहिया वाहन के सामने अचानक एक बाघ आ गया। यह बाइक सवार कोंडेगांव से मोहरली आ रहा था। सड़क के किनारे एक पेड़ के पीछे खड़ा एक बाघ सड़क पार करने की तैयारी कर रहा था। उसी समय सड़क के दूसरी ओर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अरविंद बांदा एक बाघ की शूटिंग कर रहे थे। जैसे ही बांदा ने खतरे का संकेत देने के लिए अपना हाथ हिलाया, बाइक सवार बाघ से कुछ ही फीट की दूरी पर रुक गया।

कैमरे में कैद हुआ नजारा

हालांकि, समय रहते सामने आ रहे बाइक सवार को सचेत करने से उसकी जान बच गई। इन सभी रोमांचकारी दृश्यों को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अरविंद बांदा ने कैमरे में कैद किया। वीडियो में दिख रहा है कि कार सवार बाघ का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं। इसी दौरान उसी रास्ते पर एक बाइक पर सवार शख्स आता दिखाई दे रहा है, जिसे बाघ के होने की खबर नहीं है। लिहाजा, वो आगे बढ़ा चला आता है।

वीडियो देखने से प्रतीत हो रहा है कि जैसे बाघ मोटरसाइकिल सवार की ओर झपट्टा मार सकता है, लेकिन, जैसे ही वो नजदीक आता है तो बाघ खुद तेजी के साथ छलांग मारकर सड़क पार कर जंगल में घुस गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited