घना जंगल और सामने आ गया बाघ...फिर बाइक सवार शख्स का हुआ ये हाल...देखिए Video

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में ताडोबा-अंधारी बाघ परियोजना के बफर जोन में मोहरली-कोंडेगांव रोड जोन पर बाइक सवार के सामने अचानक एक बाघ आ गया...वीडियो देखिए आगे क्या हुआ?

ताडोबा-अंधारी बाघ परियोजना के बफर जोन में बाघ

चंद्रपुर: जिले के ताडोबा-अंधारी बाघ परियोजना के बफर जोन में मोहरली-कोंडेगांव मार्ग पर जा रहे दोपहिया वाहन के सामने अचानक एक बाघ आ गया। यह बाइक सवार कोंडेगांव से मोहरली आ रहा था। सड़क के किनारे एक पेड़ के पीछे खड़ा एक बाघ सड़क पार करने की तैयारी कर रहा था। उसी समय सड़क के दूसरी ओर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अरविंद बांदा एक बाघ की शूटिंग कर रहे थे। जैसे ही बांदा ने खतरे का संकेत देने के लिए अपना हाथ हिलाया, बाइक सवार बाघ से कुछ ही फीट की दूरी पर रुक गया।

कैमरे में कैद हुआ नजारा

हालांकि, समय रहते सामने आ रहे बाइक सवार को सचेत करने से उसकी जान बच गई। इन सभी रोमांचकारी दृश्यों को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अरविंद बांदा ने कैमरे में कैद किया। वीडियो में दिख रहा है कि कार सवार बाघ का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं। इसी दौरान उसी रास्ते पर एक बाइक पर सवार शख्स आता दिखाई दे रहा है, जिसे बाघ के होने की खबर नहीं है। लिहाजा, वो आगे बढ़ा चला आता है।

वीडियो देखने से प्रतीत हो रहा है कि जैसे बाघ मोटरसाइकिल सवार की ओर झपट्टा मार सकता है, लेकिन, जैसे ही वो नजदीक आता है तो बाघ खुद तेजी के साथ छलांग मारकर सड़क पार कर जंगल में घुस गया।

End Of Feed