अमेरिका से बड़ा होगा भारत का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, 38 ग्रीन हाईवे देंगे रफ्तार को धार; चंद घंटों में सफर होगा पूरा बचेगा फ्यूल

Times Drive Auto Summit 2025: भारत अगले 2 साल में अमेरिका से बड़ा हाईटेक रोड इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा। आने वाले दिनों में देश में 38 एक्सेस कंट्रोल ग्रीन हाईवे (Access Control Green Highway) बनाकर यातायात को गति दी जाएगी, जिससे जरिए लोग कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे, जिसमें दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे इत्यादि बड़े एक्सप्रेसवे शामिल हैं।

India Green highways

एक्सप्रेसवे

Times Drive Auto Summit 2025: भारत रोड इंफ्रास्ट्रक्चर पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। रोड डेवलपमेंट में अमेरिका और चाइना से आगे निकलने की बात कही जा रही है। देशभर में हाईटेक एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे और हाईवे के विकास पर जोर दिया जा रहा है, जिससे बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए चल रहे प्रोजेक्ट को टाइम्स ड्राइव (Times Drive Auto Summit) के कार्यक्रम में सामने रखा। भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP) की शुरुआत के साथ उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से मजबूत कानून बनाने पर जोर दिया। साथ ही भारत में ग्रीन हाईवे के साथ क्लीन हाईवे के निर्माण की बात कही। उन्होंने बताया कि आने वाले सालों में 38 नए क्लीन हाईवे बनाकर लोगों को सहूलियत दी जाएगी।

क्या है हमसफर पॉलिसी

उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे के किनारे बड़ी व्यवस्थाएं की जाएंगी। हाई-स्‍पीड रोड नेटवर्क के तहत नेशनल हाईवे से गुजरने वाले देश के हजारों-लाखों लोगों को अत्‍याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए नई पॉलिसी लॉन्‍च की गई है, जिसे हमसफर पॉलिसी (Humsafar Policy) कहते हैं। इसके तहत हाईवे किनारे क्‍लीन टॉयलेट, बेबी केयर रूम्‍स, व्‍हीलचेयर, ठहरने जैसी मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी।

भारत के ग्रीन हाईवे

उन्होंने कई एक्सप्रेसवे का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली-मुंबई, दिल्ली कोलकाता, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को जल्द ही शुरू किया जाएगा। 2 साल के अंदर हाईवे का नेटवर्क अमेरिका से अच्छा होगा। अब दिल्ली से जयपुर 2 घंटे में, दिल्ली से देहरादून 2 घंटे में, दिल्ली-मुंबई 12 घंटे में पहुंचेंगे। उधर, दिल्ली-जयपुर, किशनगंज एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर आ रहीं बाधाएं दूर की जा रही हैं। उन्होंने कहा हवाई जहाज से जल्दी घर पहुंचेंगे। अभी मेरठ से दिल्ली 45 मिनट, बेंगलुरु से चेन्नई 2 घंटे में, मैसूर से बेंगलुरु एक घंटे में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा हम ऐसे 38 ग्रीन हाईवे बना रहे हैं, जिसके कारण लॉजिस्टिक कॉस्ट काफी कम होगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक ट्रक चलाएंगे। इस साल कई बड़े एक्सप्रेसवे खोलकर यातायात को गति दी जाएगी। इससे वाहन चालकों का समय और ईधन दोनों बचेगा।

हालांकि, 2012 में एक दिन में एवरेज 12 किलोमीटर सड़क बनाए जाती थी, लेकिन अब उसे तीन गुना कर दिया गया है। द्वारका एक्सप्रेसवे अभी आधा खुला है, लेकिन इसे पूरा किया जा रहा है। इसके जरिए 25 से 30 मिनट में पानीपत से एयरपोर्ट तक पहुंचेंगे। इधर, धौलाकुआं सड़क को लेकर थोड़ी अड़चने हैं, जिसको लेकर प्लानिंग चल रही है। बड़े शहरों में लेयर वाइस सड़क, रेलवे लाइन फ्लाईओवर, मेट्रो फ्लाईओवर को विकसित किया जाएगा, जो बेंगलुरु में कार्य करके दिखाया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited