अंडरपास में भरा 2 फुट पानी तो अपने आप गेट बंद हो जाएंगे, इस शहर में टेक्नोलॉजी बचाएगी जान

Water Sensor in Ahmedabad: अहमदाबाद में बारिश के दौरान अंडरपास में पानी भरने की वजह से होने वाले हादसों को रोकने के लिए एक टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा। ये वॉटर सेंसर वाली टेक्नोलॉजी है, जिसके माध्यम से अंडरपास में पानी भरने पर गेट ऑटोमेटिक बंद हो जाएगा।

अंडरपास में भरा 2 फुट पानी तो अपने आप गेट बंद हो जाएंगे

Water Sensor in Ahmedabad: गुजरात में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। यहां रुक-रुककर कई जिलों में बारिश हो रही है। बारिश से कई स्थानों पर जलजमाव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़के जलमग्न हो रही है, जिसके कारण ट्रैफिक व्यवस्था धीमी पड़ गई है। भारी बारिश और जगह-जगह जलजमाव होने की वजह से होने वाले हादसे भी बढ़ रहे हैं। इस बीच अहमदाबाद में इन हादसों को रोकने के लिए टेक्नोलॉजी की सहायता लेने की तैयारी की जा रही है। आइए आपको इस टेक्नोलॉजी के बारे में बताएं -

ये टेक्नोलॉजी बचाएगी लोगों की जान

अहमदाबाद में भारी बारिश के बाद शहर के कई अंडरपास में पानी भर जाता है। इससे होने वाले हादसों को रोकने के लिए अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग करने वाली है। अंडरपास पर एक ऐसा सेंसर लगाया जाएगा, जिससे 60 सेमी यानी 2 फुट पानी भरने पर ऑटोमेटिक गेट बंद हो जाएंगे। गेट बंद होने से लोग इस रास्ते का प्रयोग नहीं करेंगे और जलजमाव के कारण होने वाले हादसों का शिकार होने से भी बच पाएंगे।

अहमदाबाद की डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर रम्या भट्ट ने ये वॉटर सेंसर खुद बनाया है और इसमें 12 लाख रुपये का खर्च लगा है। जानकारी के अनुसार, इस सेंसर को अगर अंडरपास पर लगा दिया जाए तो जैसे ही यहां 2 फुट करीब पानी भरेगा तो सेंसर पानी को डिटेक्ट करेगा और उसके अनुसार अंडरपास पर लगा गेट ऑटोमेटिक बंद हो जाएगा।

End Of Feed