Badrinath Dham Video: आज शीतकाल के लिए बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, सर्दियों में इस जगह होगी पूजा

Badrinath Dham Close for Winters: बदरीनाथ धाम के कपाट आज छह महीने के लिए बंद हो जाएंगे। आज रात 9 बजकर 7 मिनट पर पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ बदरीनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

बदरीनाथ धाम

Badrinath Dham Door Close for Winter: उत्तराखंड के चमोली में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। विधि विधान और मंत्र उच्चारण के साथ कपाट बंद करने की प्रक्रिया शुरू होगी। मंदिर के मुख्य रावल और पुजारी आज हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में कपाट बंद करने की पूजा करेंगे। रात 9:07 बजे तय समय पर बदरीनाथ धाम के कपाट बंद हो जाएंगे। इसके अलावा तुंगनाथ धाम के कपाट भी आज ही बंद होंगे।

साल में 6 महीने के लिए खुलते हैं कपाट

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के अनुसार बदरीनाथ धाम साल में सिर्फ 6 महीने के लिए खुला रहता है। अप्रैल-मई में बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाते है और नवंबर के तीसरे सप्ताह में शीतकाल के लिए मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। इस दौरान जोशीमठ में बदरी विशाल की डोली को लाया जाता है। जहां सर्दियों के सीजन में भी नरसिंह मंदिर में उनकी पूजा जारी रहती है।

End Of Feed