Kedarnath Dham: आज से केदानराथ धाम के कपाट 6 महीने के लिए बंद, सैकड़ों की तादाद में उमड़े श्रद्धालु

Kedarnath Dham Doors Closed: आज से केदारनाथ धाम के कपाट छह महीने के लिए बंद हो गए हैं। शीतकाल के लिए सुबह साढ़े आठ बजे कपाट बंद कर दिए गए। इस अवसर पर बाबा के भक्त आर्मी की बैंड धुनों पर जमकर झूमते दिखे।

Kedarnath

केदारनाथ धाम

Rudraprayag: देशभर के सैकड़ों शिव भक्तों ने रविवार को बाबा केदारनाथ के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। भाई दूज के पर्व पर विशेष पूजा के बाद बाबा केदार के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। छह माह बाद बाबा केदार के कपाट खोले जाएंगे। भाई दूज के दिन देश के 12 ज्योतिर्लिंग में शामिल श्री केदारनाथ धाम में बाबा के दर्शन करने के लिए सैकड़ों की तादाद में शिव भक्त पहुंचे थे। यहां पर भारतीय सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच वैदिक विधि-विधान व धार्मिक परंपराओं के साथ बाबा का कपाट बंद किया गया।

सुबह 5 बजे शुरू हुई प्रक्रिया

रविवार सुबह पांच बजे से बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय की उपस्थिति में कपाट बंद करने की प्रक्रिया शुरू हुई। बीकेटीसी के आचार्य,वेदपाठियों, पुजारीगणों ने भगवान केदारनाथ के स्वयंभू शिवलिंग की समाधि पूजा की। स्वयंभू शिवलिंग को भस्म, स्थानीय पुष्पों बेल पत्र आदि से समाधि रूप दिया गया। प्रातः 08:30 बजे बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली को मंदिर से बाहर लाया गया इसके बाद श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए।

श्रद्धालु पंचमुखी डोली के साथ पैदल निकले

कपाट बंद होने के साथ ही बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली ने अपने पहले पड़ाव रामपुर के लिए प्रस्थान किया। हजारों श्रद्धालु बाबा की पंचमुखी डोली के साथ पैदल ही रवाना हुए। इस दौरान भारी संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे और उनमें गजब का उत्साह देखने को मिला। केदारनाथ धाम के पुजारी शिव शंकर लिंग ने बताया कि भगवान शिव का यह दिव्य मंदिर भाईदूज के दिन बंद कर दिए गया। प्रात: काल भगवान शिव का का भव्य अभिषेक के साथ महाभोग लगाया गया। समाधि पूजन किया गया। जगत के शिव भक्तों के कल्याण के लिए भगवान शिव हिमालय की इस श्रृंखला में विराजमान हो गए।

छह माह तक नरपूजा

पुजारी शिव शंकर लिंग ने आगे कहा, इस स्थान पर आज से ही देव पूजा आरंभ हो गई है। छह माह तक नरपूजा है। मानव द्वारा यहां पर शिव की पूजा-अर्चना की जाती है। छह माह के उपरांत देव पूजा शुरू हो जाती है। भगवान के जो दिव्यगण है यक्ष, गन्धर्व, किन्नर, मां जगदंबा भगवान के श्री चरणों की सेवा करते हैं। आज से पूजा का भार देवों के पास चला गया है। भगवान शिव से मैं प्रार्थना करता हूं कि जगत के सभी शिव भक्तों का कल्याण करें।

(इनपुट - IANS)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited