Route Diversion: दशहरे पर यूपी-दिल्ली की इन जगहों पर रहेगा रूट डायवर्जन, रास्ता देखकर बाहर निकलें

दशहरे पर रावण दहन और दुर्गा मां की मूर्ति के विसर्जन के दौरान शहरों में भारी भीड़ एकत्र होने की संभावना के चलते कई इलाकों में आज और कल रास्ते बदले गए हैं। यातायात प्रभावित होने को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है।

दशहरे पर कई रास्तों पर यातायात प्रभावित रहेगा (फोटो साभार - ट्विटर)

Route Diversion: दशहरे के मौके पर भीड़ के अनुमान को देखते हुए दिल्ली समेत कई शहरों में रास्ते डायर्वट किए गए हैं। रावण दहन के समारोह में भारी मात्रा में लोगों के शामिल होने की संभावना है इसके चलते कई रास्तों पर यातायात प्रभावित रहेगा। दिल्ली में जिन इलाकों में रूट डायवर्ट किया गया है, वहां के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है।

दिल्ली में रूट डायवर्जन

दिल्ली के सीआर पार्क इलाके में दुर्गा पूजा पंडालों में भारी भीड़ आने का अनुमान है, जिसके कारण कई रास्तों को डायवर्ट किया गया है। दिल्ली के पंचशील से जीके-1 तक बाहरी रिंग रोड पर यातायात प्रभावित होगा। लाल बहादुर शास्त्री मार्ग से चिराग दिल्ली और सावित्री फ्लाईओवर की ओर भी रास्ता बदला गया है। इसके अलावा इंद्र मोहन भारद्वाज मार्ग और सीआर पार्क मेन रोड पर भी रुट डायर्वजन लगाया गया है। इन रास्तों पर रात के 11:30 बजे तक यातायात प्रभावित रहेगा।

गाजियाबाद में सुरक्षा इंतजाम

यूपी के गाजियाबाद में भी दशहरा का पर्व मनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए पुलिस ने विशेष प्रबंध किए हैं। शहर में संदिग्धों की निगरानी के लिए भी पुलिस बल को तैनात किया गया है। एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि दशहरे पर किसी प्रकार का डायवर्जन नहीं किया गया है, लेकिन मू्र्ति विसर्जन को लेकर रूट को आज शाम तक डायवर्ट किया गया है।

End Of Feed