इन एक्सप्रेसवे पर बढ़ा दिया गया टोल टैक्स, सफर में ढीली हो जाएगी जेब; चुकाने पड़ेंगे इतने रुपये
Expressway Toll Rate Hike : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway ) समेत कई एक्सप्रेसवे पर रविवार की आधी रात से टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी की जाएगी। चार पहिया वाहनों के लिए पांच से 10 रुपये और भारी वाहनों के लिए 45 से 65 रुपये तक रुपये बढ़ जाएंगे।
टोल दरें बढ़ीं
Expressway Toll Rate Hike : दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway) और एक्सप्रेसवे पर सफर करना सोमवार से महंगा होने वाला है। गुरुग्राम से रेवाड़ी और जयपुर हाईवे तक सफर करने के लिए अब ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। उधर, सोहना-नूह-अलवर या दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) से होकर जयपुर तक जाने के लिए अतिरिक्त टोल टैक्स देना होगा। पहले ये दरें 1 अप्रैल से लागू होने वाली थी, लेकिन लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) की मद्देनजर एनएचएआई ने इसकी समय सीमा को आगे लिए बढ़ा दिया था। हालांकि, बढ़ी हुई दरें हाईवे और एक्सप्रेसवे के लिए अलग-अलग होंगी। जानकारी के मुताबिक, सबसे महंगा सफर सोहना हाईवे (Sohna Highway) का होगा। यानी कार से एक तरफ का सफर करने के लिए 125 रुपये का टैक्स वसूला जाएगा। उधर, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे समेत कई एक्सप्रेसवे पर रविवार की आधी रात से टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी की जाएगी। चार पहिया वाहनों के लिए पांच से 10 रुपये और भारी वाहनों के लिए 45 से 65 रुपये तक रुपये बढ़ जाएंगे।
इन टोल प्लाजा में देना होगा टैक्स
सोहना हाईवे का टोल मुबई एक्सप्रेसवे पर सफर के लिए 125 रुपये के साथ जोड़ा जाएगा। फिलहाल, अगल-अगल दूरी के लिए अलग-अलग टोल दरें निर्धारित की गई हैं। उधर, खेड़की दौला टोल (Kherki Daula Toll) पर कार सवारों को पहले से पांच रुपये अतिरिक्त बढ़ी दरों के हिसाब से चुकाना होगा। गुरुग्राम की सीमा में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खेकड़ी दौला, गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर घामडोज और मुंबई एक्सप्रेसवे पर अलीपुर के बाद हिलालपुर पर टोल प्लाजा स्थापित हैं।
उधर, दो जून की रात 12 बजे से डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे (DND-KMP Expressway) के किरंज टोल प्लाजा, दिल्ली-आगरा हाईवे स्थित गदपुरी और होडल टोल प्लाजा (Hodal Toll Plaza) पर 10 रुपये तक टोल दरें बढ़ाकर देनी होंगी। ये सभी दरें 3 जून से लागू हो जाएंगी। टोल टैक्स की न्यूमतम बढ़ोतरी पांच रुपये की हुई है।
यह भी पढ़ें - ट्रेन की तरह बिजली से दौड़ेंगे बस-ट्रक और कार, खुलने वाला है इलेक्ट्रिक Expressway
ये है मासिक टोल का रेट (Monthly Toll Rate)
वहीं, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया 59 किलोमीटर लंबे डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे को दिल्ली में डीएएनडी फ्लाईओवर से लेकर पलवल के मंडकौला तक बना रहा है। मंडकौला में यह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और केएमपी एक्सप्रेसवे से जुड़ जाता है। इस पर भी टोल वसूला जा रहा है। उधर, सेक्टर 65 से लेकर दिल्ली तक यह एक्सप्रेसवे फिलहाल निर्माणाधीन है। इस पर कार, जीप, हल्के वाहन के मासिक पास बने हुए हैं, जिनकी दर 1650 रुपये तक की है और मिनी बस का पास 2665 रुपये में बन रहा है। वहीं, 6 एक्सल वाहनों के लिए 8750 और 7 एक्सल या उससे ज्यादा वाले वाहनों का मासिक पास 10,655 रुपये में बनाया जाएगा।
5 से 10 रुपये बढ़ा टोल
इसके अलावा एनएचएआई प्रबंध ने दिल्ली-आगरा हाईवे (Delhi-Agra Highway) के गदपुरी टोल प्लाजा पर हल्के वाहन कार, वैन, जीप के लिए पांच रुपये, हल्के और भारी व्यावसायिक वाहनों को 10 रुपये से अधिक टोल देना होगा। NHAI ने ईस्टर्न पेरिफेरल (Eastern Peripheral) के अलावा कई एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स की बढ़ोतरी की जाएगी। दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ और मेरठ से सराय काले खां तक पहले जाने वाले लोगों को 160 रुपये देने होते थे, लेकिन अब ये बढ़कर 165 रुपये देने होंगे। आगे दिल्ली से मेरठ जाते समय भोजपुर उतरने पर अब 140 और रसूलपुर सिकरोड पर उतरने के लिए 110 रुपये चुकाने होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा के समीप लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
Live Suicide:फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिसकर्मी ने कर दिया कमाल
Road Accident: प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
संभल हिंसा में दो लोगों की मौत, उपद्रवियों ने घरों में भी की पत्थरबाजी, गाड़ियां भी फूंकी
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited