इन एक्सप्रेसवे पर बढ़ा दिया गया टोल टैक्स, सफर में ढीली हो जाएगी जेब; चुकाने पड़ेंगे इतने रुपये

Expressway Toll Rate Hike : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway ) समेत कई एक्सप्रेसवे पर रविवार की आधी रात से टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी की जाएगी। चार पहिया वाहनों के लिए पांच से 10 रुपये और भारी वाहनों के लिए 45 से 65 रुपये तक रुपये बढ़ जाएंगे।

टोल दरें बढ़ीं

Expressway Toll Rate Hike : दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway) और एक्सप्रेसवे पर सफर करना सोमवार से महंगा होने वाला है। गुरुग्राम से रेवाड़ी और जयपुर हाईवे तक सफर करने के लिए अब ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। उधर, सोहना-नूह-अलवर या दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) से होकर जयपुर तक जाने के लिए अतिरिक्त टोल टैक्स देना होगा। पहले ये दरें 1 अप्रैल से लागू होने वाली थी, लेकिन लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) की मद्देनजर एनएचएआई ने इसकी समय सीमा को आगे लिए बढ़ा दिया था। हालांकि, बढ़ी हुई दरें हाईवे और एक्सप्रेसवे के लिए अलग-अलग होंगी। जानकारी के मुताबिक, सबसे महंगा सफर सोहना हाईवे (Sohna Highway) का होगा। यानी कार से एक तरफ का सफर करने के लिए 125 रुपये का टैक्स वसूला जाएगा। उधर, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे समेत कई एक्सप्रेसवे पर रविवार की आधी रात से टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी की जाएगी। चार पहिया वाहनों के लिए पांच से 10 रुपये और भारी वाहनों के लिए 45 से 65 रुपये तक रुपये बढ़ जाएंगे।

इन टोल प्लाजा में देना होगा टैक्स

सोहना हाईवे का टोल मुबई एक्सप्रेसवे पर सफर के लिए 125 रुपये के साथ जोड़ा जाएगा। फिलहाल, अगल-अगल दूरी के लिए अलग-अलग टोल दरें निर्धारित की गई हैं। उधर, खेड़की दौला टोल (Kherki Daula Toll) पर कार सवारों को पहले से पांच रुपये अतिरिक्त बढ़ी दरों के हिसाब से चुकाना होगा। गुरुग्राम की सीमा में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खेकड़ी दौला, गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर घामडोज और मुंबई एक्सप्रेसवे पर अलीपुर के बाद हिलालपुर पर टोल प्लाजा स्थापित हैं।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे

उधर, दो जून की रात 12 बजे से डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे (DND-KMP Expressway) के किरंज टोल प्लाजा, दिल्ली-आगरा हाईवे स्थित गदपुरी और होडल टोल प्लाजा (Hodal Toll Plaza) पर 10 रुपये तक टोल दरें बढ़ाकर देनी होंगी। ये सभी दरें 3 जून से लागू हो जाएंगी। टोल टैक्स की न्यूमतम बढ़ोतरी पांच रुपये की हुई है।

End Of Feed