Himachal News: घूमने आए, होटल में रुके, खाए, नजारों का लुत्फ लेकर बिना बिल चुकाए भागे; पुलिस ने धर दबोचा
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में एक पर्यटक होटल में खाना खाकर बिल चुकाए बिना ही चला गया, जिसके बाद पुलिस की तत्परता से उसे पकड़ लिया गया और उससे होटल के बिल का भुगतान करवाया गया।
फाइल फोटो।
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का सीजन शुरू हो गया है। बर्फ गिरते ही पर्यटक हिमाचल की ओर रुख करने लगे हैं। हिमाचल, जो पहले से ही पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगह है, बर्फबारी के बाद अब और सुंदर नजारों से भर गया है। बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। हिमाचल के सबसे शानदार इलाकों में से एक लाहौल-स्पीति है, जो पर्यटकों का पसंदीदा जगह है, लेकिन इसी बीच एक पर्यटक ने ऐसी करतूत की है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे।
होटल का बिल चुकए बिना भागे
बता दें कि हाल ही में लाहौल में एक ऐसा मामला सामने आया, जहां एक पर्यटक होटल का बिल चुकाए बिना ही वापस चला गया। हालांकि, पुलिस की सक्रियता से मामला सुलझ गया। जानकारी के मुताबिक, लाहौल-स्पीति जिला पुलिस ने इसकी शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की और नॉर्थ पोर्टल पर तैनात पुलिस कर्मी हिम्मत सिंह ने गाड़ी नंबर मिलाकर उस पर्यटक को पकड़ लिया।
पुलिस ने समय रहते दबोचा
जानकारी के अनुसार, एक पर्यटक होटल का बिल चुकाए बिना ही वहां से चला गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने पर्यटक को अटल सुरंग के पास रोक दिया और उससे होटल के बिल का भुगतान करवाया गया, जब तक उसने भुगतान नहीं किया, उसे टनल पार नहीं करने दिया गया। जैसे ही उसने होटल मालिक को ऑनलाइन भुगतान किया गया, उसे छोड़ दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Noida: दो इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक आरोपी पर 80 और दूसरे पर 60 मुकदमे दर्ज
Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड का सितम, इन जिलों में जीरो डिग्री के करीब तापमान, 5 दिनों तक जारी रहेगी शीतलहर
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
लोन चुकाने में देरी की बड़ी सजा...रिकवरी एजेंट ने पत्नी की अश्लील फोटो बनाकर की वायरल, परेशान पति ने दी जान
Gwalior में पुष्पा 2 का साइड इफेक्ट, स्नैक्स बिल को लेकर हुआ विवाद, अल्लू अर्जुन के स्टाइल में काटा युवक का कान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited