छत्तीसगढ़ में खूंटाघाट बांध पर जान जोखिम में डालते दिखे पर्यटक, सामने आया लापरवाही का वीडियो

बिलासपुर जिले के रतनपुर में खूंटाघाट बांध का वेस्ट वेयर बारिश के चलते भर गया है और तेज धारा के साथ पानी बह रहा है। ऐसे में कुछ पर्यटक जान को खतरे में डालकर यहां कूदते हुए नजर आए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

खूंटाघाट धाम पानी से लबालब

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में खतरनाक लापरवाही का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें लोग मौत के मुंह में कूदते हुए दिखे। दरअसल रतनपुर के खूंटाघाट बांध में पर्यटक जान जोखिम में डालकर कूदते नजर आए। यहां लगातार हो रही बारिश से बांध का वेस्ट वेयर भर गया है और पानी तेजी से बह रहा है। ऐसे में इस तेज धार पानी के आसपास घूमना जानलेवा साबित हो सकता है। वेस्ट वेयर में पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए हैं। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं यहां

बिलासपुर में रतनपुर के पास स्थित खूंटाघाट बांध यहां का सबसे फेमस बांध और पर्यटक स्थल सहै। कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते खारंग नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिसकी वजह से रविवार को खूंटाघाट बांध पूरी तरह से भर गया और वेस्ट वेयर से पानी गिरना शुरू हो गया। यह व्यवस्था बांध को सुरक्षित रखने के लिए की जाती है, जिससे बांध भरने के बाद अतिरिक्त पानी यहां से निकल सके। लेकिन इस बांध में जल अतिरिक्त पानी नदी रूपी निकासी में गिरता है, तो यह किसी झरने की तरह दिखाई पड़ता है। इसी खूबसूरत नजारे को देखने के लिए दूर-दूर से यहां पर पर्यटक आते हैं।

End Of Feed