Train Derail: पश्चिम बंगाल के लिलुआ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन बेपटरी, बाल-बाल बचे सभी यात्री

पश्चिम बंगाल के लिलुआ में मंगलवार को एक ट्रेन पटरी से उतर गई। पटरी से उतरने के बाद यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।

लिलुआ में ट्रेन बेपटरी।

Train Derail: पश्चिम बंगाल के लिलुआ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक लोकल ट्रेन बेपटरी हो गई। इसके बाद ट्रेन में अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, हावड़ा बर्धमान मेन शाखा पर ट्रेन बेपटरी होने से डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है, जिसके बाद ट्रेन को पटरी पर लाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है।

शेवड़ाफूली से हावड़ा जा रही थी ट्रेन

जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन शेवड़ाफूली से हावड़ा जा रही थी। लिलुआ स्टेशन पहुंचने के बाद ट्रेन बेपटरी हो गई। बताया गया कि इस घटना में ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

End Of Feed