Train Derail: पश्चिम बंगाल के लिलुआ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन बेपटरी, बाल-बाल बचे सभी यात्री
पश्चिम बंगाल के लिलुआ में मंगलवार को एक ट्रेन पटरी से उतर गई। पटरी से उतरने के बाद यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।
लिलुआ में ट्रेन बेपटरी।
Train Derail: पश्चिम बंगाल के लिलुआ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक लोकल ट्रेन बेपटरी हो गई। इसके बाद ट्रेन में अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, हावड़ा बर्धमान मेन शाखा पर ट्रेन बेपटरी होने से डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है, जिसके बाद ट्रेन को पटरी पर लाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है।
शेवड़ाफूली से हावड़ा जा रही थी ट्रेन
जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन शेवड़ाफूली से हावड़ा जा रही थी। लिलुआ स्टेशन पहुंचने के बाद ट्रेन बेपटरी हो गई। बताया गया कि इस घटना में ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
यह भी पढ़ेंः चक्रवात रेमल: हवा इतनी तेज चलेगी कि ट्रेन के इंजन भी उड़ जाएंगे? मोटी-मोटी जंजीरों से बांधे गए डिब्बे
घटना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी
वहीं, इस घटना की खबर मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रेन को पटरी पर चढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया। इधर, दुर्घटना राहत ट्रेन भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल ये हादसा कैसे हुआ, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः यात्रियों के लिए बुरी खबर! कई ट्रेनें रद्द, रेमल चक्रवात का कहर; जंजीरों से जकड़ी गईं रेल गाड़ियां
बेपटरी होने के बाद घिसटती रही ट्रेन
बता दें कि हादसे के बाद ट्रेन कुछ दूरी तक घिसटती रही, जिसके बाद ट्रेन को रोका गया। बताया जा रहा है कि जो डिब्बे पटरी से उतरे थे, उसमें एक यात्री सवार था। हालांकि, अन्य डिब्बों में कितने यात्री सवार थे, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited