Ranchi: लड़की के ऊपर से गुजर गई ट्रेन....फिर हुआ चमत्कार..बच गई जान
रांची रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक लड़की फिसल कर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में आ गई। गनीमत रही है कि आरपीएफ के जवानों ने किसी तरह उसकी जान बचा ली।
रांची स्टेशन पर ट्रेन से गिरी युवती
मुख्य बातें
- रांची रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरी युवती
- ट्रेन-प्लेटफार्म के बीच फंसी युवती
- आरपीएफ ने धैर्य दिखाते हुए लड़की को सुरक्षित बचा लिया
- तमिलनाड जा रही थी युवती
रांची रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया है। यहां एक युवती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान प्लटेफार्म और ट्रेन के बीच गिर गई। आरपीएफ के जवानों ने तुरंत एक्शन लेते हुए ट्रेन रुकवाई और लड़की को बचा लिया। गनीनत रही कि लड़की को कुछ मामूली चोटें ही आईं। बताया जा रहा है कि 13351 संख्या ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर आ रही थी। तभी तमिलनाडु जा रही मोनिका नाम एक लड़की चलती गाड़ी में चढ़ने की कोशिश करती है। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म और ट्रेन की बीच पहुंच गई।
यह भी पढ़ें - Hit and Run Case: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में तेज रफ्तार कार ने लड़की को मारी टक्कर, कई फीट दूर जा गिरी
पैर में आई मामूली चोट
प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने तुरंत स्थिति का जायजा लिया और ट्रेन को रुकवाया। उन्होंने आनन-फानन लड़की को सुरक्षित कर लिया। खैर लड़की को गहरी चोटें नहीं आईं। उसके पैर में हल्की खरोंच ही आईं। यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरपीएफ की होशियारी से लड़की की बची जान किसी चमत्कार से कम नहीं। इस दौरान आरपीएफ ने चलती ट्रेन में यात्रियों को नहीं चढ़ने की सलाह दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited