Trail Run: बादलों को चीरते हुए Chenab Bridge पर दौड़ी ट्रेन, देखने वाले देखते रह गए अद्भुत नजारे
जम्मू कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर ट्रेन का ट्रायल रन किया गया, जो सफल रहा। जल्द ही इस ब्रिज पर ट्रेन सेवा की शुरुआत होगी।
चिनाब ब्रिज पर ट्रायल रन।
Trail Run on Chenab Bridge: जम्मू कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर ट्रेन ने रफ्तार भरी है। इस ट्रेन में लोग भी सवार थे और ट्रेन बादलों को चीरते हुए आगे बढ़ी। दरअसल, भारतीय रेलवे ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल-चिनाब रेल ब्रिज पर ट्रायल रन किया, जो पूरी तरह से सफल रहा। यह पुल रामबन जिले के संगलदान और रियासी के बीच बनाया गया है। इस लाइन पर रेल सेवाएं जल्द ही शुरू होंगी। इससे पहले भी इस पर ट्रायल रन किया गया था। हालांकि, उस वक्त सिर्फ इंजन के साथ ही ट्रायल रन किया गया था।
कहा जा रहा दुनिया का 'आठवां अजूबा'
बता दें कि यह रेलवे ब्रिज दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल है। यही वजह है कि इसे दुनिया का आठवां अजूबा भी कहा जाता है। इससे पहले 16 जून को पहली बार ट्रेन का ट्रायल किया गया था, जिसका वीडियो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शेयर किया था। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि संगलदान से रियासी के बीच पहली ट्रायल ट्रेन।
दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज का निर्माण उधमपुरा श्रीनगर बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट के तहत हुआ है और इस साल के अंत तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की उम्मीद है। इससे पहले फरवरी, 2024 में पीएम मोदी ने उधमपुरा श्रीनगर बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया था।
भूकंप का असर भी होगा बेअसर
अगर चिनाब रेलवे ब्रिज पर खर्च की बात करें तो इसे बनाने में 1486 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसके निर्माण में 30 हजार मीट्रिक टन स्टील का उपयोग हुआ है। यह इतना मजबूत है 260 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा का भी कुछ असर नहीं पड़ेगा। साथ ही यह भूकंप रोधी भी है और कई चीजों को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited