Rewa में ट्रिपल मर्डर, देवर ने भाभी और दो भतीजियों को उतारा मौत के घाट, इस वजह से बना हत्यारा

Rewa Triple Murder: रीवा में देवर ने अपनी भाभी और दो भतीजियों को मौत के घाट उतार दिया। आपसी विवाद के चलते आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद शवों को बोरी में बांधकर तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

रीवा में ट्रिपल मर्डर

Rewa Triple Murder: मध्य प्रदेश के रीवा जिले ट्रिपल मर्डर की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने आपसी विवाद में भाभी और उसकी दो बेटियों की हत्या कर दी। जिसके बाद शवों को तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और इस मामले की जांच कर रही है।

आरोपी ने चाकू से रेंता गला

पुलिस के अनुसार गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के ईदगाह के करीब हसीना खान अपने बच्चों और सास-ससुर के साथ रहती थी। परिवार में दो देवर भी हैं। हसीना का पति विशाखापट्टनम में मजदूरी करता है। शनिवार की देर शाम परिवार के अन्य सदस्य किसी समारोह में हिस्सा लेने बाहर गए थे तभी हसीना का अपने छोटे देवर शाहबाज से किसी बात पर विवाद हो गया। उसने लोहे की रॉड से हसीना के सिर पर हमला किया और चाकू से गले को रेंत दिया। उसके बाद हसीना की दो और तीन साल की मासूम बेटियों की भी हत्या कर दी।

शवों को बोरी में भरकर तालाब में फेंका

आरोपी ने तीनों की हत्या के बाद बच्चियों के शवों को बोरी में भरा और उसे गोविंदगढ़ तालाब में ले जाकर फेंक दिया। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर भी जांच कराई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

End Of Feed